युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक इगलास की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
विजेता प्रतिभागियों द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया जाएगा प्रतिभाग

अलीगढ़ युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकास खंड इगलास की ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन लाला ब्रज किशोर सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल कजरोठ में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक हरि मोहन अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर रुबीना शाहीन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाक्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अभिषेक चौधरी, 800 मीटर में अंकुश शर्मा, ऊंची कूद में देव प्रताप, लंबी कूद में गोपाल, सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में नीरू, 800 मीटर में दीक्षा, ऊंची कूद में गौरवी, लंबी कूद में अनुष्का, गोला फेंक में संध्या विजयी रहीं। जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर में प्रवीण कुमार, 200 मीटर में सुमन चौधरी, 400 मीटर में दुर्गेश कुमार, 1500 मीटर में अरुण कुमार, ऊंची कूद में अश्विनी, जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में साधना, 200 मीटर में दिव्यांशी चौधरी, 400 मीटर में गुंजन, 800 मीटर में संध्या, लंबी कूद में संगीता विजय रहींसीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अमित कुमार, 200 मीटर में विनय कुमार, 400 एवं 1500 मीटर में सुनील कुमार, सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में अनुष्का, 200 मीटर में मीनू, 400 मीटर में गौरी मीणा, 800 मीटर में अनु, लंबी कूद में सीमा विजयी रहे। कुश्ती सब जूनियर बालक वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में शिवम शर्मा, 51 किलो में दीपक, 55 किलो में कन्हैया, जूनियर बालक वर्ग में 57 किलो में दीपक, 61 किलो में जितेंद्र, 65 किलो में तरुण, 70 किलो में सूरज, सब जूनियर बालिका वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में कुंती, 48 किलो में शिवानी विजयी रहे। कबड्डी में सब जूनियर बालक वर्ग में इंडियन अकैडमी बैलोठ, जूनियर बालक वर्ग में तोछीगढ़, सीनियर वर्ग में फतेहपुर, वॉलीबॉल सब जूनियर बालिका में एलबीके जूनियर बालकवर्ग में तथा सीनियर बालक वर्ग में बिशनपुर विजेता रहे। बैडमिंटन अंडर 17 एकल में संकुल चौधरी, मिश्रित में संकुल चौधरी एवं वर्णित अग्रवाल, अंडर-19 में गोपाल विजेता रहे। सभी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर पर प्रतिभाग़ करेंगे।