विदेश

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फरवरी 2022 में आक्रमण के आदेश के बाद रूस ने पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण

यूक्रेन ने नौ महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 28 लोगों की जान ले ली.

यूक्रेन के हमले में 9 महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने यह हमला रूस-नियंत्रित पूर्वी यूक्रेन में एक बेकरी और रेस्तरां पर किया. हमले में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) का इस्तेमाल किया गया था.इस संबध में रूस ने रविवार (4 फरवरी) को कहा कि यूक्रेन ने नौ महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 28 लोगों की जान ले ली. उसके सशस्त्र बलों ने रॉकेटों से रूस-नियंत्रित पूर्वी यूक्रेन में एक बेकरी और रेस्तरां को निशाना बनाया.राहत और बचाव का काम जारी
रूस समर्थित अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन ने शनिवार (3 फरवरी) को अमेरिका से आपूर्ति की गई हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) के साथ लिसिचांस्क शहर स्थित एक बेकरी पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी वर्कर्स ने रेस्तरां के मलबे में बचे लोगों की तलाश में रातभर पर जुटे रहे. लुहांस्क क्षेत्र के स्थानीय रूसी नेता लियोनिद पासेचनिक ने कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने लिसिचांस्क में एक बेकरी पर गोलीबारी की, जो अब रूसी बलों के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जिस समय बेकरी पर हमला हुआ उस समय बेकरी में लोगों की भीड़ थी.

मलबे से 10 लोग जिंदा निकाले गए
इस बीच रूस के इमरजेंसी मंत्रालय ने कहा कि 10 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है. हालांकि, इनमें चार लोग बेहद गंभीर स्थिति में हैं. लोगों की तलाश अभी भी जारी है. वहीं, यूक्रेन ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फरवरी 2022 में आक्रमण के आदेश के बाद रूस ने पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा युद्ध शुरू हो गया था. रूस का अपने पड़ोसी देश के लगभग 18 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण है. वह इसे अपनी जमीन मानता है. वहीं, यूक्रेन और पश्चिमी देशों का कहना है कि वे उस क्षेत्र पर रूसी कब्जा कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!