सादाबाद पुलिस ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व दो अवैध फर्जी प्लेट बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक वाहन चोर को सीसी तिराहा आगरा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम दिनेश पुत्र रामखिलाडी निवासी नगला कांठ थाना सादाबाद है। जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे ब्लैक कलर जिसका चेसिंस नं0- MD634KE44E2B97065 व इन्जन नंम्बर- OE4DE2589336 व 02 फर्जी नम्बर प्लेट UP85CC3139 व UP85CC3149 बरामद हुआ है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी योगेश कुमार थाना हाथरस सादाबाद मय टीम जनपद हाथरस है।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट