हाथरस

सहपऊ पुलिस ने महिला की धारदार हथियार मारकर हुई सनसनीखेज हत्या का हुआ खुलासा दो युवकों को किया गया गिरफ्तार, निशादेही पर घटना में आलाकत्ल बरामद

हाथरस। चार जुलाई को वादी राजू शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी न्यू राजेन्द्र नगर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी

हाथरस। चार जुलाई को वादी राजू शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी न्यू राजेन्द्र नगर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मेरी पुत्री ने तीन वर्ष पूर्व जीतू उर्फ आदित्य पुत्र रामपाल निवासी नसरतपुर थाना कोतवाली कासगंज के साथ प्रेम विवाह किया था। जो शराब पीकर मेरी पुत्री के साथ मारपीट व परेशान करता था। जिससे मेरी पुत्र ने करन पुत्र लटूरी निवासी हसनपुर बारू थाना सादाबाद हाथरस के साथ रहने लगी थी। जिससे जीतू उर्फ आदित्य अपने साथीयों के साथ मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी । उक्त सूचना के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सहपऊ को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीमो के अथक प्रयासोपरान्त ग्राउन्ड, टेक्निकल इंटेलीजेन्स व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से दस जुलाई को थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना सहपऊ क्षेत्रांतर्गत हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए नामजद आरोपी जीतू उर्फ आदित्य( मृतका का पूर्व पति) व प्रकाश मे आये अभियुक्त आशीष को नहर पुल वाईपास दयानतपुर जनपद से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त की निशादेही पर घटना पर प्रयुक्त छुरा बरामद किया गया । जिनके पूरे नाम पते जीतू उर्फ आदित्य पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नशरतपुर थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज, आशीष पुत्र जगदीश निवासी तमन्ना गढी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा मय टीम थाना सहपऊ जनपद हाथरस है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!