कासगंज

थाना सहावर पुलिस द्वारा हत्या की घटना कारित करने वाले 02 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश

जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ

कासगंज/ मौहर सिंह पुत्र पुन्नी लाल निवासी शहबाजपुर पश्चिम थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज द्वारा थाना सहावर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 19.10.2023 को मेरा भतीजा सर्वेश कुमार पुत्र जगदीश, पूनम पुत्री ह्रदेश निवासी ग्राम भीकमपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज को ले गया था पूनम उपरोक्त को हम लोगों ने दिनांक 22.10.2023 को उसके पिता ह्रदेश व उसके परिवार वालो के सुपुर्द कर दिया था । तभी से मेरा भतीजा सर्वेश गायब था । दिनांक 24.10.2023 को समय करीब 07:00 बजे मुझे सूचना मिली कि मेरा भतीजा सर्वेश ग्राम नगला भूड के पास आम के पेड़ से लटका हुआ है । मैनें अपने परिवार वालो के साथ मौके पर जाकर देखा कि मेरा भतीजा सर्वेश आम के पेड पर रस्से से मृत अवस्था में लटका हुआ है । मुझे शक है कि मेरे भतीजे सर्वेश को ह्रदेश, करन सिंह पुत्रगण रामप्रकाश, आदित्य पुत्र रखेन्द्र सिंह, अजीत पुत्र रामौतार व विनीत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम भीकमपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज ने मार कर आम के पेड पर टांग दिया है । जिसके सम्बन्ध में थाना सहावर पर मु0अ0सं0 335/23 धारा 302/147 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी । साक्ष्य संकलन एवं गुण दोष के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर श्री राजू निषाद के नेतृत्व में आज मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तगण को भीकमपुर तिराहा थानाक्षेत्र सुन्नगढ़ी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी

पूछताछ – गिरफ्तार अभियुक्तगण हृदेश व करन सिंह से पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुए अपने साथी अभियुक्तगण आदित्य पुत्र रखेन्द्र, अजीत पुत्र रामौतार व विनीत पुत्र राजेन्द्र के साथ योजना बद्ध तरीके से मृतक का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर पेड पर लटकाया जाना बताये है ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!