साई भक्ति और सम्मान का संगम: हरियाली तीज पर सृष्टि पालीवाल सम्मानित
विशेष साई भजन का कार्यक्रम हरियाली तीज के अवसर पर श्री साई प्रशांति मंदिर, गुरु रामदास नगर, सारसौल, अलीगढ़ पर हुआ

साई भक्ति और सम्मान का संगम: हरियाली तीज पर सृष्टि पालीवाल सम्मानित
श्री सत्य साई सेवा संगठन, अलीगढ़ (उ. प्र.) के तत्वावधान में एक विशेष साई भजन का कार्यक्रम हरियाली तीज के अवसर पर श्री साई प्रशांति मंदिर, गुरु रामदास नगर, सारसौल, अलीगढ़ पर हुआ । कार्यक्रम में सर्व धर्म भजनों की प्रस्तुति हुई, जिसमें कई साई भक्तों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा ।सर्वप्रथम साई भजनों में इं चन्द्र भूषण शर्मा ने गणेश वन्दना, श्रीमती रमा श्रोतिय ने गुरु वंदना, राजीव जिंदल, नितिन, अमित सक्सेना, जे एस मदान, पी पी सिंह, प्रमोद उपाध्याय, आर पी लोहिया, नीरा अग्रवाल, मीना सिंह, राजेश्वरी आदि ने भजन प्रस्तुत किए । हारमोनियम पर इं चन्द्र भूषण शर्मा एवं ढोलक पर राजीव जिंदल ने संगत दी । हरियाली तीज पर भजनों के इस कार्यक्रम में विशेष रूप सृष्टि पालीवाल के सी ए बनने के उपलक्ष्य में समिति संयोजक इंजी चन्द्र भूषण शर्मा , जितेन्द्र सक्सेना, अर्चना शर्मा, चंचल सक्सेना के साथ सभी साईं भक्तों ने सम्मान पत्रक व पटका पहना कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में ऐ के त्रिपाठी, डॉ ललित मोहन अग्रवाल, गिरीश पाल सिंह, नितिन, प्रमोद उपाध्याय, रोहित अग्रवाल, इं आर के अग्रवाल, स्वेता पालीवाल, इं राधिका, इं मृदुल पालीवाल, अमित सक्सेना, जे एस मदान, पी पी सिंह, अशोक शर्मा , एम सी शर्मा, नवनीत, एन के सारस्वत, अरुण शर्मा, प्रकाश चन्द्र गर्ग, सर्वेश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अर्चना शर्मा, दीपक अग्रवाल, कमल श्रोतिय, नेहा शर्मा, मीना सिंह, नीरा, राजेश्वरी आदि का भी विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन इं चन्द्र भूषण शर्मा ने कहा कि बाल विकास के मेधावी छात्र छात्राओं का विशेष उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा । अंत में जिलाध्यक्ष डॉ लोकेश पालीवाल ने सभी का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का समापन आरती एवं भोजन प्रसाद के साथ हुआ