श्री सत्य साईं सेवा संगठन, अलीगढ़ (उ. प्र.- उत्तराखंड) के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम साईं प्रशांति मंदिर, गुरु रामदास नगर, सारसौल, अलीगढ़ पर गुरुओं का सम्मान कर मनाया गया । इस कार्यक्रम में विवेकानंद काॅलेज के चेयरमैन आदरणीय एड. अनिल सारस्वत जी एवं वाइस चेयरपर्सन आदरणीया श्रीमती सुधा सारस्वत जी को जिलाध्यक्ष डॉ लोकेश पालीवाल, समिति संयोजक इंजी चन्द्र भूषण शर्मा के साथ सभी साईं भक्तों ने सम्मान पत्रक व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया । डॉ अजय माहौर जी का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया । सुबह प्रभातफेरी नगर संकीर्तन, हाॅस्पिटल सेवा, दोपहर में भोजन पैकेट वितरण, हवन, भजन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए । कार्यक्रम में एड अशोक शर्मा, इंजी आर के अग्रवाल, श्री एस सी गुप्ता, श्री अमित गौतम, श्री प्रमोद उपाध्याय, श्री जे एस मदान, श्री जी के श्रोतिय, श्री कमल श्रोतिय, सृष्टि पालीवाल, श्रीमती स्वेता पालीवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी आदि भी विशेष सहयोग
अलीगढ़ पर गुरुओं का सम्मान कर मनाया गया । इस कार्यक्रम में विवेकानंद काॅलेज के चेयरमैन आदरणीय

श्री सत्य साईं सेवा संगठन, अलीगढ़ (उ. प्र.- उत्तराखंड) के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम साईं प्रशांति मंदिर, गुरु रामदास नगर, सारसौल, अलीगढ़ पर गुरुओं का सम्मान कर मनाया गया । इस कार्यक्रम में विवेकानंद काॅलेज के चेयरमैन
आदरणीय एड. अनिल सारस्वत जी एवं वाइस चेयरपर्सन आदरणीया श्रीमती सुधा सारस्वत जी को जिलाध्यक्ष डॉ लोकेश पालीवाल,
समिति संयोजक इंजी चन्द्र भूषण शर्मा के साथ सभी साईं भक्तों ने सम्मान पत्रक व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया । डॉ अजय माहौर जी का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया । सुबह प्रभातफेरी नगर संकीर्तन, हाॅस्पिटल सेवा, दोपहर में भोजन पैकेट वितरण, हवन, भजन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए । कार्यक्रम में एड अशोक शर्मा, इंजी आर के अग्रवाल, श्री एस सी गुप्ता, श्री अमित गौतम, श्री प्रमोद उपाध्याय, श्री जे एस मदान, श्री जी के श्रोतिय, श्री कमल श्रोतिय, सृष्टि पालीवाल, श्रीमती स्वेता पालीवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी आदि भी विशेष सहयोग रहा