समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का साफ संदेश दिया है कि जब तक जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाए तब तक आराम नहीं करना है.
.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमीरपुर में स्ट्रांग रूम के दो वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें जहां बार-बार स्ट्रांग रूम की बिजली कटने का आरोप लगाते हुए चिंता जताई
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण के लिए 14 सीटों पर मतदान हो रहा है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर करते हुए गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अपने कार्यकर्ताओं का साफ संदेश दिया है कि जब तक जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाए तब तक आराम नहीं करना है.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमीरपुर में स्ट्रांग रूम के दो वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें जहां बार-बार स्ट्रांग रूम की बिजली कटने का आरोप लगाते हुए चिंता जताई और चुनाव आयोग से तत्काल इसकी ज़ात की मांग की. अखिलेश यादव ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो स्ट्रांग रूम पर नजर बनाकर रखे और कोई भी गड़बड़ी होने पर तत्काल इसकी सूचना दें. अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया उसमें स्ट्रांग रूम अंधेरे में डूबा दिख रहा है और सीसीटीवी भी काम करते नहीं दिख रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने इसे शेयर करते हुए कहा, ‘हमीरपुर में जहां चुनाव के बाद ईवीएम रखे हैं वहाँ के स्ट्रांग रूम में पाँचवी बार बिजली कटी है. चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन इसका तुरंत संज्ञान ले.’
अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं को संदेश
उन्होंने आगे लिखा, ‘सभी सपा प्रत्याशियों और जुझारू कार्यकर्ताओं से यही अपील है कि इसी तरह पूरे प्रदेश में, ईवीएम के स्ट्रांग रूम पर निगाह रखें और गड़बड़ी की किसी भी आशंका की सूचना हमें दें. हमीरपुर के सपा के समर्पित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को सचेत-सतर्क रहने के लिए बधाई! आप की सजगता ही जीत का आधार बनेगी.’ सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि ‘याद रखिए कि जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं!’ आपको बता दें कि आज यूपी में छठे चरण के लिए 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीनगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में वोटिंग हो रही हैं. पिछली बार इन सीटों पर बीजेपी का खराब प्रदर्शन रहा है. इन 14 सीटों में से बीजेपी को 9 सीटों पर जीत हासिल हुए थी, जबकि चार सीटों पर बसपा और एक आज़मगढ़ सीट पर सपा को जीत मिली थी.