संग्रामपुर: ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने दिया लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
भारत संकल्प यात्रा रथ का दर्जनों मुस्लिम समुदाय महिलाओं ने रथ का स्वागत किया
अमेठी! जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के कसारा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का दर्जनों मुस्लिम समुदाय महिलाओं ने रथ का स्वागत किया।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।दो गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भरी टोकरी देकर गोदभराई व एक नन्हे राजकुमार को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया।खेतों में सहकारिता विभाग के एसडीओ विजय मिश्रा के नेतृत्व में एक एकड़ जमीन पर तरल युरिया नैनो का छिड़काव ड्रोन से किया गया।
इस गांव में 400से अधिक आयुष्मान लाभार्थी है ,117वृद्बा,11दिव्यांग,व 22विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं।इस कार्यक्रम के तहत 11बच्चो का टीकाकरण किया गया।कसारा ग्रामपंचायत में श्री अन्न योजना के तहत 78 लाल कार्ड धारक व 214 पात्र गृहस्थी के लाभार्थी निशुल्क राशन पा रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संग्रामपुर जीतेन्द्र सिंह के हाथों लाभान्वित लाभार्थी को प्रतीक चिन्ह व प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम में जलपान की उचित व्यवस्था देख लाभार्थी व आगन्तुक खुश हो गये और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में प्रधान जरौटा मंशा राम,ग्राम सचिव प्रवीण त्रिपाठी,जल मिशन के सुशील कुमार सिंह,बिजली विभाग के जेई जशवंत सिंह, कृषि विभाग से राम केदार पंचायती राज विभाग से सुशील कुमार सिंह,एनम, आशाबहुओ ने अपना अपना स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।