अलीगढ़

संजीव रंजन बने अलीगढ़ के डीएम

सोमवार सांय जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला

अलीगढ़ 20 जनवरी 2025 : नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सोमवार सांय  जनपद कोषागार में जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया।  प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने कोषागार पहुॅचकर मान प्रणाम ग्रहण किया।

 

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुॅचकर कहा कि शासन की योजनाओं एवं विकास कार्यों को धरातल पर लागू करने के साथ ही कानून व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अखिलेश कुमार यादव, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, एसडीएम इगलास साश्वत त्रिपुरारी,, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज राजपूत समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!