अलीगढ़
संत सेवा समिति ने व्रद्ध आश्रम में बाँटी खिचड़ी
गणेश मंदिर के महंत विनयनाथ महाराज ने बताया कि संतो की सेवा के साथ बुजुर्ग लोगों का सम्मान करना चाहिए

अलीगढ़ – प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर के महाराज महंत विनयनाथ की संत सेवा समिति की ओर से केशव सेवा धाम, सियाराम वृद्ध आश्रम, व श्री दाऊजी वृद्ध आश्रम में खिचड़ी का वितरण कराया गया। मंदिर पर भी खिचड़ी भक्तों का बाटी गई,गणेश मंदिर के महंत विनयनाथ महाराज ने बताया कि संतो की सेवा के साथ बुजुर्ग लोगों का सम्मान करना चाहिए।
जिससे आने वाली पीढ़ियों को कुछ सीखने का मौका मिलेगा दीन दुखियों की मदद करने के पुण्य मिलता है आज संत सेवा समिति के पदाधिकारियों को केशवसेवा धाम, सियाराम वृद्धाश्रम, श्री दाऊजी वृद्ध आश्रम में जाकर व्रद्ध लोंगो की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस पावन मौक़े पर मीडिया प्रभारी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।



