उत्तरप्रदेश

देश की एकता और अखंडता के सूत्रधार है सरदार पटेल – मलखान सिंह गुर्जर

अखंड भारत के निर्माता हैँ सरदार पटेल - ओमकार कटारिया

नगर पंचायत सैद नंगली में उभन गुर्जर के आवास पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा अखंड भारत का निर्माण करने वाले भारत रत्न प्राप्त आज़ाद भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी*इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह गुर्जर ने कहा* लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने भारत सरकार के गृहमंत्री रहते हुए देश मै बिखरीं सभी रियासातों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया इस असम्भव कार्य को पटेल जी ने ही सम्भव किया आज़ादी की लड़ाई मै भी पटेल साहब का विशेष योगदान है वो देश की आज़ादी की लड़ाई मै अनेकों बार जेल गये पटेल जी महान व्यक्तित्व के धनी व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया, गुर्जर सभा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह गुर्जर, उभन गुर्जर, कमल मुखिया, हर्श्वरूप प्रधान जी, सोनू पटेल, विकल गुर्जर, दिक्षु अहलावत, अंकित कटारिया, रचित पटेल, मनोज कटारिया, अंकित कटारिया, राजपाल सैनी, मांगे गुर्जर, बेगराज गुर्जर, आशीष औलख, रचित पटेल, आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!