शनि वक्री को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना गया है. शनि (Shani Dev) एक बार फिर वक्री होने जा रहे हैं
29 जून 2024 को शनि वक्री होने जा रहे हैं. शनि की उल्टी चाल कुछ राशि वालों के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है
शनि वक्री को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना गया है. शनि (Shani Dev) एक बार फिर वक्री होने जा रहे हैं. पंचांग अनुसार 29 जून 2024 को शनि वक्री होने जा रहे हैं. शनि की उल्टी चाल कुछ राशि वालों के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है.हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar 2024) के अनुसार 15 नवंबर 2024 तक शनि वक्री (Saturn Retrograde 2024) रहेगें. 135 दिनों तक शनि की उल्टी चाल राशियों के साथ देश-दुनिया पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा.ज्योतिष गणना के अनुसार वर्तमान समय में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. कुंभ राशि (Kumbh Rashi) के स्वामी शनि देव हैं. नवग्रहों में शनि का विशेष स्थान है.शनि देव अगर अशुभ हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन कष्ट औस संघर्षों से भर देता है. व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों की शनि की उल्टी चाल से मुश्किलें बढ़ने वाली है. इस दौरान किसी भी काम को करते समय सावधानी बरतें. आपके काम में रुकावटें आएगी, जिससे आप मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं. इस दौरान अपनी सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें. हेल्थ को लेकर एलर्ट जरुर रहें.
वृषभ राशि (Taurus)-
शनि के वक्री होने का असर वृषभ राशि वालों पर नजर आएगा. इस दौरान वृषभ राशि वालों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. बिजनेस और करियर में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय को इस दौरान बहुत सोच समझ कर लें, आपका एक गलत फैसला आपको भारी पड़ सकता है. कोट-कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वाले शनि की उल्टी चाल के दौरान सर्तक रहें. आपकी मुश्किलों में वृद्धि होने वाली है. इस दौरान आपके साथ कुछ अशुभ हो सकता है. पैसों की तंगी आपको परेशान कर सकती है. सावधान रहें, सर्तक रहें. आपके दुश्मन आप के विरोध में खड़े हो सकते हैं. हेल्थ का विशेष ख्याल रखें, सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
शनि अपनी ही राशि में उल्टी चाल चलेंगे. कुंभ राशि वालों को इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते है. जॉब करते हैं तो सावधानी बरतें, बेवजाह किसी बात में ना उलझें, तनाव की स्थिति आपके लिए बनी रहेगी. प्रेशर में काम करना पड़ सकता है. परिवार का ख्याल रखे. अपनी हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें.