विदेश

सऊदी अरब किंग और क्राउन प्रिंस एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा की वजह भी खास है

रमजान के इस पाक महीने में दोनों ने 155 करोड़ रुपये का दान किया है.

सऊदी अरब किंग और क्राउन प्रिंस एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा की वजह भी खास है. दरअसल, रमजान के इस पाक महीने में दोनों ने 155 करोड़ रुपये का दान किया है. जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब के किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने यह दान चौथे नेशनल कैंपेन फॉर चैरिटेबल ट्रस्ट में दिया है.रिपोर्ट के मुताबिक, यह दान एहसान प्लेटफॉर्म के जरिए किया गया है. इसमें किंग सलमान ने जहां 88 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी है, तो वहीं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 66 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी है. एहसान सुपरवाइजर कमिटी के चेयरमैन माजिद अल-कसाबी ने इस दान के लिए दोनों का ही धन्यवाद अदा किया है.क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी शाही परिवार के टॉप-10 रईसों में शामिल हैं. इनके पास अकूत दौलत, लग्जरी गाड़ियां, आलीशान महल हैं. साल 2017 में इन्हें क्राउन प्रिंस नियुक्त किया गया था. अपनी लाइफस्टाइल की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

सिर्फ गिफ्ट बेचकर जुटा लिए थे 77.58 लाख रुपये मोहम्मद बिन सलमान के पास कितना पैसा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 साल की उम्र में उन्होंने दूसरों से मिले गिफ्ट को बेचकर ही 77.58 लाख रुपये जुटा लिए थे. इसके बाद इनसे अपना शेयर कारोबार शुरू किया था. यही नहीं उन्होंने अपनी कंपनी भी लॉन्च की और बड़ा मुनाफा कमाया.

फ्रांस में है 23.24 अरब रुपये का महल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद बिन सलमान के पास दुनिया भर में कई महंगी संपत्तियां हैं. इसमें फ्रांस का 23.24 अरब (300 मिलियन डॉलर) का महल भी शामिल है. इसे उन्होंने 2015 में खरीदा था. इसके अलावा न्यूयॉर्क शहर में इनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है.

कई लग्जरी और महंगी कारों के मालिक मोहम्मद बिन सलमान महंगी और लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. इनके पास करीब 3 मिलियन डॉलर की बुगाटी चिरोन कार है. यह दुनिया की सबसे महंगी और तेज कार में से एक है. इनके पास लैंबॉर्गिनी कार भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 32 लाख रुपये है. वह 12 करोड़ 45 लाख रुपये वाली ए मसीलारेन पी1 और चार करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम कार भी रखते हैं.

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!