अलीगढ़

एसबीआई एसएमई अलीगढ़ ने ग्राहक मिलन समारोह एस बी आई उत्सव का आयोजन किया

भारतीय स्टेट बैंक, एसएमई अलीगढ़ द्वारा ग्राहक मिलन समारोह एस बी आई उत्सव का सफल आयोजन

अलीगढ़,  भारतीय स्टेट बैंक, एसएमई अलीगढ़ द्वारा ग्राहक मिलन समारोह एस बी आई उत्सव का सफल आयोजन रमाडा होटल, अलीगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को एसएमई ऋण उत्पादों की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना तथा उद्यमियों एवं व्यावसायिक इकाइयों की आवश्यकताओं को समझना रहा।इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक श्री एस.वी.एस. नागेन्द्र कुमार , उपमहाप्रबंधक, श्री राजीव कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक , श्री पंकज अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धीरेन्द्र कुमार ,सहायक महाप्रबंधक श्री नेत्रपाल सिंह, श्री मनीष कुमार मीणा, श्री विभूति विभूषण पुरी और श्री राकेश कुमार ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि बैंक छोटे एवं मध्यम उद्यमों (SMEs) के विकास हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में एसबीआई के एसएमई ऋण उत्पादों, डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं एवं विभिन्न वित्तीय समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्राहकों ने अपने सुझाव, चुनौतियाँ एवं विकास से जुड़ी आवश्यकताओं को साझा किया, जिन्हें अधिकारियों द्वारा सकारात्मक रूप से सुना और समाधान प्रस्तुत किए गए।वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने संबोधन में आश्वासन दिया कि भारतीय स्टेट बैंक छोटे एवं मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए समय पर ऋण उपलब्ध कराने, नवीन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने और ग्राहक-केंद्रित कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करेगा।कार्यक्रम का समापन सामूहिक रात्रिभोज के साथ हुआ, जिसमें ग्राहकों और बैंक अधिकारियों के बीच अनौपचारिक संवाद का भी अवसर प्राप्त हुआ।इस प्रकार, एसबीआई एसएमई अलीगढ़ ने पुनः यह सिद्ध किया कि वह क्षेत्र के उद्यमियों के विश्वसनीय सहयोगी के रूप में उनके व्यवसायिक विकास में सदैव अग्रणी रहेगा

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!