अलीगढ़

एसबीआई की सीएसआर पहल: मण्डलायुक्त ने मेधावी एवं जरूरतमंद 100 छात्राओं को वितरित निःशुल्क साइकिल

शिक्षा एवं बालिका सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

-संगीता सिंह, आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, – अलीगढ़  स्टेट बैंक द्वारा आयोजित सीएसआर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ संगीता सिंह समारोह की केंद्रीय प्रेरणा रहीं। उन्होंने छात्राओं को साइकिलें ही वितरित नहीं की, बल्कि बालिका शिक्षा को एक नई दिशा भी दी।मण्डलायुक्त द्वारा शुक्रवार को विकासखण्ड गंगीरी के छर्रा स्थित कार्यालय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 100 मेधावी छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। मण्डलायुक्त ने शिक्षा, सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए चल रही एसबीआई की इस विशेष पहल सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल इन छात्राओं को अपने अध्यययन कार्य के लिए आने-जाने में सुगमता होगी वहीं यह बचे हुए समय का सदुपयोग अपनी पढ़ाई के लिए भी कर सकेंगी। कमिश्नर ने एसबीआई की सराहना करते हुए कहा कि आप अपने सीएसआर फण्ड का सदुपयोग अन्य क्षेत्रों में भी कर सकते थे,  परन्तु आपने सरकार की विशेष पहल बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ को सार्थक करते हुए न केवल शिक्षा बल्कि बालिका सशक्तीकरण के लिए भी विशेष कार्य किया है। बालिकाओं के चिन्हीकरण में मेरिट के अनुसार उनका चयन करना वास्तविक रूप से उनकी प्रतिभा का सम्मान करना है।

उन्होंने छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप में प्रतिभा है इसीलिए आपको लाभान्वित किया गया है। सफल होने के लिए अपने जुनून और जिद को कम न होने दें, जिस भी क्षेत्र में जाएं समय का सुदपयोग करते हुए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें।उप महाप्रबंधक एसबीआई नोएडा वृत्त राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि मण्डलायुक्त के मार्गदर्शन के अनुसार मेधावी छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 1806 में इंपीरियल बैंक के नाम से इसकी शुरूआत हुई और 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का इसे नाम दिया गया। आज एसबीआई विश्व के टॉप 50 बैंक में शामिल है और भारत में सबसे ऊपर है। एसबीआई द्वारा समय-समय पर सीएसआर के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।सहायक महाप्रबंधक एसबीआई अलीगढ़ वृत्त धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में एसबीआई द्वारा 44 शाखाओं एवं 180 सीएसपी के माध्यम से उपभोक्ताओं को बैंकिंग सुविधाएं प्रदत्त की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं में भी बैंक द्वारा ऋण प्रदान कर उनके क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई जाती है।इससे पूर्व छात्रा तनु, बबली, सूरजमुखी, दीक्षा एवं सिदरा ने ’’हम होंगे कामयाब’’ गीत की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति देकर अन्य छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त द्वारा प्रतीक स्वरूप कु. राजमाला, कु. चाहत, कु. अंशू, कु. प्रतिभा सिंह, कु. गौरी, कु. दीपिका, कु. रचना, कु. आशा गुप्ता समेत 100 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित कर उनसे अध्ययन-अध्यापन के बारे में भी वार्ता की गई।इस अवसर पर डीडीओ आलोक आर्या, एसडीएम अतरौली सुमित कुमार, मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन रितु सिंह, मुख्य प्रबंधक ऑपरेशन आराधना त्रिपाठी, मुख्य प्रबंधक रिंकी साहा, मुख्य प्रबंधक मेघा गौड़, प्रबंधक मानव संसाधन मीनाक्षी लोधी, सुमित सिंह, यूनिसेफ से देवेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक एवं कवि अरविंद संवेदित द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!