अलीगढ़

उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो के जूनियर कप्तान योग कुमार की स्कूल फीस हुई माफ

राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग खो-खो चैंपियनशिप 2025 नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश की टीम को जूनियर कैप्टन योग कुमार ने दिलाया द्वितीय स्थान

धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ के प्रबंधक संजय कुमार गोयल और प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो के जूनियर कप्तान योग कुमार को राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग खो-खो चैंपियनशिप 2025 नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश की टीम को द्वितीय स्थान पर विजय दिलाने और टीम के उपविजेता आने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने कहा योग कुमार स्केटिंग खो-खो में अलीगढ़ जिले का ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने कहा योग कुमार राष्ट्रीय स्तर पर दो बार उत्तर प्रदेश की टीम को उपविजेता का खिताब दिलवाया है मैं खेल कोटे के तहत स्कूल की फीस माफ करता हूं जिस खिलाड़ी में खेल के प्रति और उत्साह बढ़ सके और अगली बार उत्तर प्रदेश की टीम को विजेता बनाने में पूर्ण भूमिका निभाकर उत्तर प्रदेश का और स्कूल का नाम रोशन करेगा। प्रधानाचार्या रचना गुप्ता ने कहा स्केटिंग खिलाड़ी योग कुमार स्केटिंग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अलीगढ़ व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। पिछले वर्ष हुई राष्ट्रीय स्केटिंग खो-खो प्रतियोगिता नई दिल्ली 2024 में योग कुमार यूपी स्केटिंग खो-खो की टीम को द्वितीय स्थान दिलाने में सफलता प्राप्त की और प्रदेश का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्या ने स्केटिंग खिलाड़ी योग कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में योग कुमार को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। प्रबंधक और प्रधानाचार्या ने खेल प्रभारी स्केटिंग कोच प्रदीप रावत को भी टीम के उपविजेता आने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी पुष्कर वाष्र्णेय, खेल प्रभारी प्रदीप रावत, खेल प्रशिक्षक गौरव राजपूत, खेल प्रशिक्षक रजनीश जैन, खेल प्रशिक्षिका लुबना सफीक उपस्थिति रही है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!