दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए विद्यालय 10 मार्च तक उपलब्ध कराएं संदेहास्पद डाटा
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डे ने अवगत कराया
अलीगढ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डे ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 का संदेहास्पद डाटा राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा विद्यालय एवं संस्था के लॉगिन पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। जनपद स्तर पर प्राप्त संदेहास्पद डाटा की एक्सेल फाइल (छात्रवार व विधालयवार) सूची जिला विधालय निरीक्षक एवं व्हॉटसप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी है।उन्होंने बताया कि सभी संदेहास्पद डाटा को विद्यालय स्तर से अभिलेखों आदि से परीक्षण, सत्यापन कराते हुये सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान के सम्बन्ध में विद्यालय स्तर पर गठित समिति की संस्तुति के साथ प्रत्येक छात्र-छात्रा के नाम के सम्मुख अंकित कॉलम में एक्सेप्ट या रिजेक्ट इंगित कराते हुये, समस्त वांछित अभिलेखों परीक्षाफल आदि सहित हस्ताक्षरयुक्त हार्डकॉपी प्रत्येक दशा में 10 मार्च की सांय 5 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति का लाभ पाने से बंचित न रहे और कोई अपात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त न कर सकें।उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि तक वांछित सूचना उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में उपरोक्त समस्त सन्देहास्पद डाटा को त्रुटिपूर्ण मानते हुए निरस्त मान लिया जायेगा और भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकरण में अन्यथा की स्थिति में छात्रवृत्ति से वंचित हो जाने, छात्रवृत्ति के लिए अर्ह छात्र पाये जाने पर उसके लिए सम्बन्धित विद्यालय उत्तरदायी होगा।