कोल्ड स्टोरेज में 30 घंटे से आग:5 में से 2 कक्ष जले, SDRF टीम मौके पर; मथुरा रिफाइनरी से मदद की
हाथरस के सासनी में स्थित हरी आइस एंड कोल्ड स्टोरेज में 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे लगी आग अभी तक काबू में नहीं आई है

हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 30 घंटे से आग:5 में से 2 कक्ष जले, SDRF टीम मौके पर; मथुरा रिफाइनरी से मदद की मांग हाथरस के सासनी में स्थित हरी आइस एंड कोल्ड स्टोरेज में 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे लगी आग अभी तक काबू में नहीं आई है। कोल्ड स्टोरेज के पांच कक्षों में से दो में आग फैल चुकी है। तीन कक्ष अभी सुरक्षित हैं। आग लगने से इस कोल्ड स्टोरेज में भरी मिर्च और अन्य काफी सामग्री जल गई है।
आग बुझाने के लिए आसपास के जिलों से 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। बरेली से SDRF की टीम भी 1 फरवरी की रात 11:30 बजे पहुंच गई है। डीएम राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मौके का जायजा लिया। तकनीकी उपकरणों की हो जांच कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर उच्च तकनीकी उपकरणों की मांग की है। उन्होंने मथुरा रिफाइनरी, हरदुआगंज विद्युत उत्पादन केंद्र और यारा केमिकल बबराला से मदद मांगने की मांग की है।