माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) का धरना प्रदर्शन डी .आई .ओ.एस कार्यालय पर संपन्न
जिला कोषाध्यक्ष धनेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि संगठन के प्रयासों से ही 2005 से पहले चयनित हमारे शिक्षक को पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाया गया

माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) का धरना प्रदर्शन डी .आई .ओ.एस कार्यालय पर संपन्नप्रांतीय संगठन के आवाहन पर आज माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) का धरना प्रदर्शन शिक्षक तथा शिक्षिकाओं की विभिन्न मांगों को लेकर डी . आईं.ओ.एस . कार्यालय अलीगढ़ पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने की। सर्वप्रथम संगठन प्रवक्ता गोपाल शुक्ला ने कहा कि संगठित होकर ही शिक्षक अपनी मांग सरकार के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कोषाध्यक्ष धनेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि संगठन के प्रयासों से ही 2005 से पहले चयनित हमारे शिक्षक को पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाया गया जिन्हें विभिन्न कारणों से नियुक्ति 2005 के बाद मिली। जिला मंत्री दिलीप पालीवाल जी ने कहा शिक्षक की सेवा सुरक्षा से संबंधित पूर्व वृत्ति माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 यथा संशोधित की धाराओं क्रमशः 12 ,18 तथा 21 को पुन स्थापित किया जाए। मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल अग्रवाल जी ने कहा की शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पूर्णतः खत्म होना चाहिए। जिला अध्यक्ष रमन प्रकाश जी ने कहा कि 1 अप्रैल 2014 से नियुक्त शिक्षकों तथा कर्मचारियों को सामूहिक जीवन बीमा से अच्छादित किया जाना चाहिए। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कुमार ने कहा कि एन.पी.एस का राज्यांश का अनुदान विलंब से प्राप्त होता है जिससे कर्मचारी अंशदान जमा होने के बाद भी यह समय से एन.पी.एस खातों में जमा नहीं हो पाता इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र किया जाना चाहिए। संगठन की प्रमुख मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने दिया । जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने संगठन के पदाधिकारी को आश्वासन किया कि वे उनकी मांगे को माननीय मुख्यमंत्री महोदयको जल्द से जल्द प्रेषित कर देंगे। इस मौके पर अचच्न लाल गुप्ता,विष्णु कुमार कुशवाहा, हरीश कुमार वर्मा ,अविनाश सक्सेना, राजीव सक्सेना, योगेश वार्ष्णेय ,श्रीमती संध्या रानी, रेखा जाटव ,साधना सक्सेना, यतीश पंडित, अर्जुन सिंह ,सुनील ओझा, आलोक शर्मा ,अमित कुमार सिंह, संध्या रानी, सैनी सिंह ,सरिता , प्रतिभा सिंह,सुशील कुमार शर्मा, एस.पी .सिंह आदि मौजूद रहे।