शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर करेगा धरना
प्रांतीय मंत्री श्री देवेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पदाधिकारियों ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों की समस्याओं को जाना

शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर करेगा धरना
प्रांतीय मंत्री श्री देवेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पदाधिकारियों ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों की समस्याओं को जाना।
आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को लेफ्टिनेंट नाहर सिंह इंटर कॉलेज क्वार्सी, अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, नगर पालिका इंटर कॉलेज अतरौली एवं केएसएमबी इंटर कॉलेज अतरौली का भ्रमण कार्यक्रम किया। सभी विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय मंत्री श्री देवेंद्र कुमार यादव ने 20 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आयोजित धरने प्रदर्शन में सभी को अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए कहा। जिला अध्यक्ष ऋषींद्र कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने शिक्षकों की विभिन्न उपलब्धियां को छीना है हमें एकजुट होकर पुनः उन उपलब्धियां को प्राप्त करना है। जिला मंत्री मोहित जैन ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय स्तर की समस्याओं को वह लिखित रूप में जिला मंत्री तक पहुंचाएं जिससे धरने में दिए जाने वाले ज्ञापन में उनके प्रकरण को भी रखा जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा एवं पूर्व जिला मंत्री महेश कुमार शर्मा भी भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।