नागरिक सुरक्षा कोर का 61 वॉ स्थापना दिवस अलीगढ के सेक्टर वार्डनों ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया
61 वे स्थापना दिवस के मोके पर अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा किया गया घ्वाजा रोहण

अलीगढ । उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक संगीता त्रिपाठी के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति नागरिक सुरक्षा कोर का 61 वें स्थापना दिवस के समारोह पर ध्वजारोहण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा राना महोदया रहीं।
सिविल डिफेंस प्रभारी अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट के द्वारा प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया गया जिसमें सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के पर्यवेक्षक अधिकारी श्री सी पी सिंह तथा योगेंद्र सिंह के साथ.साथ नागरिक सुरक्षा कोर के 75 सेक्टर वार्डन उपस्थित रहे उपस्थित सभी जवानों को माननीय राष्ट्रपति एवं सिविल डिफेंस महानिदेशक के द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर का 61 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर लिखित शुभकामनाएं संदेश प्राप्त हुए थे जिन्हें अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने सभी जवानों को सुनाया।
तथा अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा सिविल डिफेंस के समस्त सेक्टर वार्डेन एवं स्वयंसेवकों को शपथ भी दिलाई गई । कि हम नागरिक सुरक्षा कोर अलीगढ़ आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 को 61 वें नागरिक सुरक्षा दिवस के शुभ अवसर पर यह शपथ लेते हैं कि हम नागरिक सुरक्षा अधिनियम व उसमें प्रदत्त शक्तियों के आधार पर बनाए गए नागरिक सुरक्षा नियम 1968 एवं अन्य समस्त नियमों विनियमों शासनादेशों निदेशालय के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।
हम यह भी शपथ लेते हैं कि हम कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जो नागरिक सुरक्षा संगठन के गौरवशाली इतिहास पर किसी भी प्रकार का विपरीत प्रभाव डालें।
स्थापना दिवस समारोह एवं ध्वजारोहण के उपरान्त डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि के उपलक्ष में कार्यालय जिलाधिकारी नियंत्रक 24 प्रथम तल विकास भवन में अपर जिलाधिकारी नगर महोदय एवं पर्यवेक्षक अधिकारी श्री सी पी सिंह महोदय एवं योगेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को हर्षोल्लास से मनाया।
कार्यक्रम में विनीत चौधरी कल्पना मंन्जू पूनम रजनी रीना नीतू शिवम प्रमोद चन्द्रशेखर रामेश्वर अमित कुमार वर्मा वीरेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।