अलीगढ़

एटूजैड प्लांट में घोर अव्यवस्थायें देख नगर आयुक्त का चढ़ा पारा-अर्बन कम्पनी और एटूजैड कम्पनी प्रतिनिधियों को लगायी फटकार

एटूजैड प्लांट पर नगर आयुक्त ने लगाई तीसरी नज़र-एटूजैड प्लांट की तुलाई से लेकर वाहनों के मूवमेंट पर होगी आई ट्रिपिल सी की नज़र

अव्यवस्थाओं पर जमकर भड़के नगर आयुक्त-एटूजैड को 20 नवम्बर की डैडलाइन रोज़ाना करना होगा 250 से 300 एमटी कचरें का निस्तारण-अन्यथा होगी बड़ी कार्यवाही स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों के विपरीत काम करते हुये मिले एटूजैड कर्मी-एक साल से नई रिफयूज़ कम्पैक्टर के खड़े रहने की नगर आयुक्त ने पूछी वजह-तलब किया स्पष्टीकरणएटूजैड प्लांट में जमे कचरें से उठने वाली दुर्गध और प्लांट के क्रियाशील होने का भौतिक सत्यापन करने के उदेश्य से मंगलवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अचानक एटूजैड प्लांट पहुॅचकर अधीनस्थों में खलबली मचा दी मौके पर नगर आयुक्त के अचानक एटूजैड पहुॅचने पर घोर लापरवाही और समस्याए नगर आयुक्त ने रूबारूह हुयी।नगर आयुक्त ने चेहरे पर मास्क लगाकर एटूजैड प्लांट के प्रोसेसिंग यूनिट, डलाव घर, कचरा तुलाई सहित एटूजैड प्लांट के हर कोने को देखा। अचानक निरीक्षण में नगर आयुक्त को यद्यपि प्रोसेसिंग यूनिट चलती हुयी मिली मगर वहॉ कचरा डलाव पाइंट के अतिरिक्त मुख्य सड़क पर बरसो पुराना कचरा जमा होने, झाडू न लगने, कचरे के ऊपर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव न मिले, जगह जगह गंदगी व तैनात कर्मचारियों के बिना सुरक्षा और स्वास्थ्य परीक्षण के काम करते हुये मिलने पर नगर आयुक्त ने एटूजैड प्लांट प्रतिनिधि जितेन्द्र की जमकर क्लास लगायी।निरीक्षण के समय एटूजैड प्लांट में दो नई रिफयूज कम्प्रैक्टर वाहनों के कण्डम स्थिति में खड़े रहने व हैडओवर के बाद भी न उपयोग करने के बारे में अर्बन कम्पनी के प्लांट हैड एहसान सैफी से इसका कारण पूछा मौके पर नगर आयुक्त ने फटकार लगाते हुये कहा इतनी धनराशि की नई गाड़िया कण्डम कर रहें है इसकी लापरवाही के लिये नगर आयुक्त ने सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के समय एटूजैड कम्पनी प्रतिनिधि ने नगर आयुक्त को बताया कि प्लांट में नया सैटअप/स्टॉक्चर बनवाने के कारण पिछले छह माह से कचरें की प्रोसेसिंग क्षमता में कमी आयी है जिसके कारण कचरा अधिक मात्रा में प्लांट में है इस पर नगर आयुक्त ने फटकार लगाते हुये 20 नवम्बर, 2024 तक प्लांट को पूरी क्षमता से एक्टिव करते हुये प्रतिदिन 250 से 300 एमटी कचरें का निस्तारण करने की डैडलाइन दी। वही नगर आयुक्त ने अर्बन कम्पनी और एटूजैड कम्पनी को अगले 2 दिन की मोहलत देते हुये कचरा डलाव घर के अतिरिक्त पूरे परिसर की विशेष सफाई कराने कण्डम वाहनों को व्यवस्थित करने की कड़ी हिदायत दी।नगर आयुक्त ने एटूजैड प्लांट में आने वाले कचरें की तुलाई पर निगरानी के लिये तत्काल तुलाई/कांटे सहित एटूजैड परिसर में 10 आईपी कैमरें स्थापित करते हुये उन्हें तत्काल आई ट्रिपिल सी से इट्रीग्रेट करने के निर्देश अर्बन कम्पनी और एटूजैड कम्पनी प्रतिनिधियों को दिये।नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये एटूजैड प्लांट का सुचारू रूप से पूरी क्षमता के साथ चलना बेहद जरूरी है वर्तमान में प्लांट में 170-180 एमटी कचरे का निस्तारण हो रही है जबकि 6 माह पहले 220 एमटी कचरें का निस्तारण हो रहा था आगामी 20 नवम्बर, 2024 तक इसकी क्षमता को बढ़ाकर 250 से 300 एमटी प्रतिदिन करने की हिदायत दी गयी है।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!