ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत गोष्ठी कम बैठक का हुआ आयोजन
डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों से कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन एवं यूजर चार्जेस एकत्रित
अलीगढ़ लाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत कचरा से कंचन केन्द्र की क्रियाशीलता के लिए चिन्हित ग्राम पंचायतों में वेस्ट आडिट कराने के लिए ग्राम प्रधानों नोडल अधिकारियों, बीडीओ एवं एडीओ पंचायत के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में कचरा से कंचन केन्द्र (आरआरसी) एवं कूड़ा उठान के लिए ई-रिक्शा का संचालन सुनिश्चित किया जाए। जहां कहीं भी आरआरसी नहीं बनें हैं वहां के लिए भी जल्द ही शासन से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों से कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन एवं यूजर चार्जेस एकत्रित कर अवस्थापना सुविधाओं को आगे बढ़ाने का अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाए। अच्छे तरीके से ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबंधन के प्रति मोटिवेट कर सके उतना ही अधिक आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकोगे। उन्होंने कहा कि बड़ी ग्राम पंचायतों में कूड़ा उठान के लिए 02 ई-रिक्शा एवं अतिरिक्त मैनपावर की आवश्यकता होगी, इसके लिए आपको संसाधन बढ़ाने होंगे, जो यूजर चार्जेस के माध्यम से ही संभव हो सकेगा।
विकासखण्ड खैर के ग्राम अर्राना एवं अरनी के लिए सहायक श्रमायुक्त, गौमत एवं टप्पल के लिए पीडी डीआरडीए, गोंडा के नगला दरवर एवं गोरई के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार, इगलास के हस्तपुर एवं साथिनी के लिए जिला कृषि अधिकारी, गंगीरी के धनसारी एवं गंगीरी के लिए डीआईओएस, बरला एवं अतरौली के काजिमाबाद के लिए डीपीआरओ, गॉवखेड़ा व जिरौली धूमसिंह के लिए जिला विकास अधिकारी, बिजौली के बिजौली व जवां के रामगढ़ पंजीपुर लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं दादों व बाढ़ौल के लिए सहायक निबंधक सहकारिता, लोधा के अलहदादपुर नीवरी व महरावल के लिए बीएसए एवं ताजपुर रसूलपुर व भीकमपुर के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, जवां के महेशपुर व मंजूरगढ़ी के लिए सीवीओ, अकराबाद के गोपी व अकराबाद के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं धनीपुर के ग्राम अदौन व बुढ़ांसी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में ऑडिट कराया जाए एवं यूजर चार्जेस का निर्धारण किया जाए। यूजर चार्जेस से प्राप्त धनराशि से अतिरिक्त ई-रिक्शा ग्राम पंचायत द्वारा लिया जाए, जिससे प्रत्येक घर व मौहल्ले से डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन संभव हो सके। बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, डीपीआरओ धनंजय जायसपाल समेत सभी बीडीओ, एडीओ पंचायत, नोडल अधिकारी एवं चिन्हित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।