अलीगढ़
एसवी कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए व्याखानशाला आयोजित
अलीगढ़ – श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में रक्षा अध्ययन विभाग में मतदाता जागरूकता पर व्याखानशाला स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ अक्षय कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर तनु वार्ष्णेय ने वोट करने के लाभ के बारे में बताया कि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान कितना आवश्यक है।
डॉ0 शिवेंद्र शाही ने कहा कि एक युवा वोटर को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने प्रेरित किया कि आपके एक वोट से देश के भविष्य का निर्माण होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स भाविक और त्रोशित ने भी मतदाता जागरूकता पर अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में डॉ वीरेश कुमार, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ अमरेंद्र, डॉ पवन मौजूद रहे।
—-