अलीगढ़

सरहद पर हमारे वीरों को भेजें संदेश एवं राखियां

विनायका इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में कारगिल विजय दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया

विनायका इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में कारगिल विजय दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधार्थियो ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विविध गतिविधियों में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद बच्चों ने स्क्रैप बुक, पत्रों और पोस्टरों के माध्यम से देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के लिए भावनात्मक संदेश दिए। उनके रचनात्मक कार्यों में देशप्रेम और कृतज्ञता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों जैसे देशभक्ति कविता पाठ और नाट्य मंचन ने समां बांध दिया। नाटक मंचन के दौरान उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक गण के आंखों में वीर सैनिकों के लिए गर्व और शहीदों के लिए आंसू थेl छात्र-छात्राओं ने ‘कारगिल के वीर’ विषय पर नाटक प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।

विद्यालय के निर्देशक श्री मनोज शर्मा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “कारगिल विजय दिवस हमारे देश की वीरता और संकल्प का प्रतीक है। हमें अपने शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए।”
तथा प्रधनाचार्या श्रीमती अल्पी भटनागर अपने देश के वीरों को नमन करते हुए कारगिल की विजय के बारे में बच्चों को बतायाl दूर बैठे हमारे वीर जवानों को हमारा प्रेम ,सम्मान तथा संदेश पहुंचाने की अद्वितीय सोच एवं प्रयास के लिए बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन का आभार प्रस्तुत कियाl
कार्यक्रम का सफल संचालन एक्विटी कोर्डिनेटर पीयूष वर्मा के द्वारा किया गया।अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर चेतना मेम, पूनम शर्मा मेम, दुर्गेश मेम, नीलिमा मेम, राजू सर, जितेंद्र सर, बबली मेम आदि शिक्षक उपस्थित रहेl

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!