सहारनपुर में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी गोकश घायल हो गया। हादसे में कार सवार की मौत मेरठ में शुक्रवार तड़के मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर खरखौदा कट के समीप टूरिस्ट बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में ईको कार सवार मुकुल निर्माण पुत्र योगेंद्र निर्माण (35) निवासी भड़ौदा, थाना रोहटा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि घना कोहरा होने के कारण यह हादसा हुआ है। उधर, पुलिस की सूचना पर मृतक पक्ष के लोग थाने पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज कराई।
सहारनपुर के रामपुर मनिहारन में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी गोकश घायल हो गया। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बीती रात रामपुर मनिहारान पुलिस अंबाला देहरादून हाईवे के नीचे अंडरपास के नजदीक चेंकिग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति चुन्हैटी रोड की तरफ से ग्राम पहासू की तरफ जाने वाले रास्ते पर आते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर वापस चुन्हैटी रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो घना कोहरा होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर दोबारा फायरिंग की। वहीं, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश साजिद उर्फ काला पुत्र रियासत निवासी ग्राम लंढौरा गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।