सेंसेक्स एक बार फिर 72400 के पार निकला है. निफ्टी ने फिर से 22 हजार का स्तर पार कर लिया
-डेक्लाइन रेश्यो में एनएसई के 1432 शेयर उछाल पर हैं और 224 शेयर केवल गिरावट
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और इसके साथ ही लगातार रैली में सेंसेक्स एक बार फिर 72400 के पार निकला है. निफ्टी ने फिर से 22 हजार का स्तर पार कर लिया है. आईटी, बैंक और ऑटो के साथ फार्मा शेयरों की उछाल के दम पर शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. कल मिली अच्छी ब्रोकरेज रेटिंग के सपोर्ट से आज जोमैटा का शेयर ओपनिंग के समय ही दो फीसदी ऊपर है. एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो में एनएसई के 1432 शेयर उछाल पर हैं और 224 शेयर केवल गिरावट पर हैं.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग बीएसई का सेंसेक्स 355.64 अंक या 0.49 फीसदी चढ़कर 72406 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 109.55 अंकों या 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 22020 के स्तर पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टॉप गेनर्स में ऑटो स्टॉक्स छाए हुए हैं और मारुति सबसे ज्यादा 2.78 फीसदी ऊपर है. इसके बाद टाटा मोटर्स 2.40 फीसदी और एमएंडएम 1.95 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. एलएंडटी 1.60 फीसदी तो इंफोसिस 1.22 फीसदी उछाल के साथ दिख रहा है.
निफ्टी में भी ज्यादातर हरा निशान हावी
निफ्टी में भी ज्यादातर ऑटो शेयर ऊपर हैं, हालांकि निफ्टी 50 का टॉप गेनर बीपीसीएल है जो 3.16 फीसदी ऊपर है. इसके बाद बजाज ऑटो 2.96 फीसदी, मारुति 2.79 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.48 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 50 के 43 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है जबकि 7 शेयर गिरावट के दौरान ट्रेड कर रहे हैं.
रुपये में मामूली तेजी
रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.02 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं कमोडिटी बाजार में चांदी में बढ़त बनी हुई है जबकि गोल्ड अप्रैल वायदा गिरावट के लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.