अलीगढ़

आरटीओ कार्यालय में बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों की संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये लगाया जायेगा एलईडी बिलबोर्ड

अलीगढ़ : ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के द्वितीय दिवस संभागीय परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा मीटिंग हॉल में बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ जीरो फैटेलिटी के लिए संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में उपस्थित सभी व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि जिल को जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट बनाये जाने के लिये सेव लाईफ फाउण्डेशन द्वारा प्राप्त कराए गये एक्शन प्लान के अन्तर्गत 4 क्रिटिकल कोरीडोर एवं 157 क्रिटिकल क्रैश प्रोन एरिया चिन्हित किये गये हैं, जिनमें सुधारात्मक कार्यवाही की जा रही है। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में सर्वाधिक दुर्घटना वाले 12 थाना क्षेत्रों में 12 क्रिटिकल कोरीडोर टीम गठित की गयी हैं, जो कि चिन्हित प्रोन एरिया में प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ जागरूकता का कार्य भी करेंगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के डीएल, पंजीयन एवं परमिट निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है। जिले के 8 पॉइन्ट पर एम्बुलेंसों के टर्न एराउण्ड टाइम को 60 मिनट से कम किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। 108 एम्बुलेन्सों पर विक्टिम हॉस्पीटल स्टेशन कवरेज 75 प्रतिशत तक बढ़ायी जा रही है। साथ ही सर्वाधिक दुर्घटना वाले 12 थानोें अकराबाद, गभाना, छर्रा, अतरौली, टप्पल, गौण्डा, खैर, जवां, मडराक, हरदुआगंज, लोधा, इगलास को जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी अस्पतालों एवं एम्बूलेन्सों की सूची प्राप्त कराने की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। साथ ही जिले में एक महत्वपूर्ण स्थल पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये एलईडी बिलबोर्ड लगाया जायेगा, जिसके स्थल चयन की कार्यवाही की जा रही है।

कार्यशाला में उपस्थित सभी चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का सदैव पालन किये जाने तथा जिले को जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट बनाये जाने के लिए जागरूक किया गया और उन्हंे सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यशाला में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन प्रवेश कुमार, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक चम्पालाल, कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण, एवं बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालक एवं यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!