सेंटिलेट प्ले वे स्कूल मानसरोवर कॉलोनी का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न
अलीगढ़ मेयर प्रशांत सिंधल ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

अलीगढ़। सिन्टीलेट प्ले वे स्कूल मानसरोवर कालोनी, अलीगढ़ का वार्षिकोत्सव वर्ष 2024-25 सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर श्री प्रशान्त सिंघल जी ने मी सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा कई मनोहारी गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये जिसमें कब्बाली “भारत देश महान” तथा सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग होने वाली विकृतियों के दुष्परिणामों की उजागर किया। भारत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विभूतियों का नाट्य रूपांतरण किया गया। मेयर द्वारा बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा शिक्षिकाओं एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी के अथक प्रयासों की सराहना की। श्रीमती शशि शर्मा प्रबन्धक द्वारा स्कूल की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री हरीश सैनी पार्षद द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे