सेवा भारती हरीगढ़ महानगर ने किया शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन
सेवा भारती हरिगढ़ महानगर द्वारा कैंप कार्यालय होटल रॉयल वृंदावन अलीगढ़ पर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया

सेवा भारती हरीगढ़ महानगर ने किया शिक्षक दिवस का भव्य आयोजनसेवा भारती हरिगढ़ महानगर द्वारा कैंप कार्यालय होटल रॉयल वृंदावन अलीगढ़ पर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंहल, विशिष्ट अतिथि केंद्र पालक शरद मित्तल, पीयूष अग्रवाल राजा भैया,
रोहित वार्ष्णेय, रविंद्र कुमार सिंघल रहे, मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर भारत माता को माल्यार्पण किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, कार्यक्रम में सेवा भारती सेवा बस्तियों के बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सम्मानित अतिथियों और शिक्षकों का मनमोह लिया, सेवा भारती के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया ,सेवा भारती हरिगढ़ महानगर अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया शिक्षक दिवस को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव के दिन मनाया जाता है सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति पद पर भी सुशोभित रहे
उन्होंने ही शिक्षक दिवस मनाने के लिए अपने छात्रों को अपने जन्मदिन के दिन प्रेरित किया,
अतिथियों द्वारा सभी केंद्र की संचालिकाओं अध्यापिकाओं अध्यापकों को पटका, माला पहनाकर एवं साड़ी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल, विभाग मंत्री अमरीश पाठक, मंत्री उपेंद्र सिंघल, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, व्यवस्था प्रमुख दीपेंद्र मित्तल, महानगर सेवा प्रमुख ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष अंकुर वार्ष्णेय, ओम प्रकाश सेवाब्रत्ती,कल्पना कुलश्रेष्ठ, अनुपमा अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मनोज मित्तल,दीदी मां स्नेह लता, अनिकेत एवम् समस्त सेवा भारती कार्यकारिणी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सुशोभित किया।