सात दिवसीय द्वितीय स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर का हुआ
समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउण्डेशन के द्वारा अनपढ़ एवं शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार प्रदान करने

समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउण्डेशन के द्वारा अनपढ़ एवं शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार प्रदान करने हेतु द्वितीय निःशुल्क स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन प्रतिभागियों को नेतृत्व विकास हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। 14 से 35 वर्ष के युवक एवं युवतियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए सात दिवस तक नियमित
प्रशिक्षण आदर्श नगर निकट अमृत नर्सिंग होम अलीगढ़ स्थित संस्था के कार्यालय पर दोपहर 02 बजे सायं 05 बजे तक मोटिवेशनल स्पीकर अभिषेक सक्सैना द्वारा दिया जायेगा। रोजगार हेतु इच्छुक युवक एवं युवतियां इस प्रशिक्षण शिविर में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शीघ्र अति शीघ्र अवश्य करा लें। प्रशिक्षण शिविर के बारे में अधिक जानकारी हेतु आप 9058844442 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना, सचिव आशु सिंघल, उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, उपसचिव अंकित वार्ष्णेय, उपसचिव कुलदीप चौहान, मुकुल चौहान, महिमा सक्सैना, मोनिका वर्मा, भारती, कोमल यादव, भावना शर्मा, रेखा यादव, प्रेमलता उपस्थित रहे।