अलीगढ़

नए साल में शक्ति चौक की मिलेगी सौग़ात-राजधानी दिल्ली की तर्ज पर तैयार होगा अलीगढ़ का शक्ति चौक-नुमाइश जेल रोड सड़क

जल्द शहर की सड़कें बनेंगी स्वच्छ, सुरक्षित और स्मार्ट- सड़को के ब्यूटीफिकेशन के लिए महापौर व नगर आयुक्त ने तेज़ क़वायद शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार की सौग़ात से जल्द बदलेगा अलीगढ़ संवरेगा अलीगढ़-महापौर व नगर आयुक्त के अभिनव प्रयासों से अलीगढ़ भी बनेगा आकर्षकपहले चरण में 4 करोड़ 90 लाख से बदलेंगी नुमाइश ग्राउंड सड़क की सूरतेहाल-नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया को किया शुरूमहापौर व नगर आयुक्त का वादा-ये तो बस शुरुआत है- शहर के चौमुखी विकास को रफ्तार देने की दिशा में दूसरे चरण में कई सड़कों को बनाया जाएगा इसी तर्ज परउत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा अनुरूप अलीगढ़ में चौमुखी विकास को रफ़्तार देने की दिशा में प्रयासरत महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के सार्थक प्रयासों के फल स्वरुप आने वाले दिनों में अलीगढ़ के प्रमुख ब्लू बर्ड स्कूल जीटी रोड नुमाइश ग्राउंड, मसूदाबाद जीटी जेल फ्लाई ओवर सड़क का कायाकल्प होने जा रहा है।आने वाले दिनों में आधुनिक सुविधाओं और आकर्षण का प्रमुख केंद्र इस सड़क को बनाने की दिशा में महापौर व नगर आयुक्त ने क़वायद भी तेज़ी से शुरू कर दी है।शहर की सड़कों को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए नगर निगम ने ब्लू बर्ड स्कूल से मसूदाबाद बस स्टैंड तथा नुमाइश ग्राउंड तिराहा से अशोक चक्र जेल पुल तक सड़क किनारे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निर्माण विभाग के सिविल इंजीनियरों के साथ नुमाइश ग्राउंड सड़क के कायाकल्प के लिए तैयार की गई कार्य योजना का मौके पर जाकर मुआयना किया और अधीनस्थों को तत्काल इसको जमीनी रूप देने के लिए कवायत को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिएइस कार्ययोजना का उद्देश्यनगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित आवागमन, स्वच्छ वातावरण एवं आधुनिक शहरी सुविधाएं युक्त आवागमन का मार्ग उपलब्ध कराना है। नुमाइश ग्राउंड से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने के दृष्टिगत नुमाइश ग्राउंड की पुरानी दीवार ध्वस्त कर नई boundary wall बनाई जाएगी और खुले नालों पर आरसीसी कवर स्लैब डाले जाएंगे जिससे सुरक्षा व साफ सफाई सुनिश्चित हो सके।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहाशहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम यातायात प्रदान करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। यह योजना न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी बल्कि नागरिकों को पैदल पथ, ग्रीन बेल्ट और ब्यूटीफिकेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। इस योजना के तहत नुमाइश मैदान तिराहा पर भारत माता मूर्ति तथा boundary walls पर मातृशक्ति एवं भारतीय संविधान व देशभक्ति संबंधित 3D Murals स्थापित किए जाएंगे जिससे शहर वासियों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा और देश के प्रति गौरव बढ़ेगामहापौर प्रशांत सिंघल ने कहानगर निगम का यह प्रयास अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले चरण में जेल पुल चौराहे पर शक्ति चौक का निर्माण व नुमाइश ग्राउंड सड़क को स्मार्ट बनाया जाएगा दूसरे चरण के लिए भी नगर निगम द्वारा अभी से कवायत और सड़कों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निश्चित रूप से यह परियोजना शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी जब लोग इस सड़क से गुज़रेंगे तो उन्हें देश भक्ति का जज़्बा पैदा होगा और बदलते हुए स्मार्ट अलीगढ़ को देखकर आश्चर्यचकित होंगे शहरवासियों को नई पहचान और गर्व का अनुभव होगा। तकनीकी जानकारी नगर निगम के सिविल इंजीनियर सहायक अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि योजना अंतर्गत पुराने करब स्टोन हटाकर नए करब स्टोन लगाए जाएंगे, आरसीसी नालों की मरम्मत एवं मजबूती कर जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा, साथ ही पैदल यात्रियों के लिए इंटरलॉकिंग फुटपाथ का निर्माण होगा। सजावटी रेलिंग, आकर्षक स्ट्रीट लाइटें, बेंच, डस्टबिन, FRP प्लांटर्स एवं दिशा-सूचक संकेतक लगाए जाएंगे। सड़क के किनारे वृक्षारोपण से ग्रीन बेल्ट बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर अनुमानित लागत ₹490 लाख (जी.एस.टी. सहित) निर्धारित की गई है। नगर निगम ने इसके लिए पात्र फर्मों/संस्थाओं से ई-निविदा आमंत्रित की है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!