अलीगढ़

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कलक्ट्रेट में ष्शक्ति संवाद एवं शक्ति सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नियम कानून पर जागरूकता, साइबर क्राइम पर किए गए सवालों के जवाब एसपी क्राइम ममता कुरील द्वारा दिए गए।

अलीगढ़ : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी की अध्यक्षता एवं मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य एवं दिव्य ष्शक्ति संवाद एवं शक्ति सम्मान कार्यक्रमष् का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 5 एलईडी प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा एवं नियम कानून पर जागरूकता, साइबर क्राइम पर किए गए सवालों के जवाब एसपी क्राइम ममता कुरील द्वारा दिए गए। राजनीति और घर परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने सबंधी सवालों के जवाब जिला पंचायत अध्यक्ष ने देते हुए कहा कि निरंतर सक्रिय रहते हुए समय की उपयोगिता के साथ सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा सकते हैं। राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में कभी कभी नकारात्मक भाव आने पर कैसे सकारात्मक ऊर्जा को बटोरतीं हैं। इस सवाल पर राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने आने व्यक्तिगत जीवन की दुरुहताओं के बारे में विभिन्न प्रकार की घटित घटनाओं के साथ प्रोत्साहन टिप्स देते हुए कहा अपने को कभी कमतर न समझें। सदैव आत्मविश्वास से भरे रहें, जिसका जो काम है ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि बेटा बेटी एक समान है। आज के दिवस पर सभी भाई संकल्प लें कि वह बेटियों को बहिन मानते हुए उनकी सुरक्षा एवं सम्मान करें कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहीं ऊषा देवी, स्पोर्ट के क्षेत्र में नाम कमा रहीं रिंकी शर्मा, ग्राम प्रधान नीलम व कल्पना, कवियत्री पूनम के कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। सभी को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने शक्ति संवाद एवं शक्ति सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। सरकार भी हर कदम पर उनका साथ दे रही है। सुरक्षा एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में नित नए बड़े कार्य एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का संचालन किया है रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन मे शिक्षा के महत्व को समझते हुए आगे बढ़ने के लिए नितन्तर संघर्ष करते रहना है। एसपी क्राइम ममता कुरील ने कहा कि सदैव अनुशासित जीवन जीते हुए सतत प्रयास करते रहना है। चुनौतियों से घबराना नहीं है, चुनौतियां सदैव नया मार्ग प्रशस्त करती हैं।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत शादी अनुदान के रूप में शिवानी कुमारी एवं भारती कुमारी के माता-पिता को एक लाख 1 हजार धनराशि के प्रतीकात्मक चैक प्रदान किए गए।डॉ0 पुनीता गर्ग द्वारा हाइजीन एवं स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करते हुए सदन को सर्वाइकल वैक्सीन के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।अतिथियों द्वारा 10 विभिन्न परिवारों में बेटियों के जन्म लेने पर उनकी माताओं को बेबी किट एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कोविड के दौरान अपने अभिभावकों को खोने वाले 28 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किए गए। इन सभी को सरकार द्वारा प्रतिमाह 4 हजार की धनराशि भी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की बारह अध्यापिकाओं को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 13 छात्राओं को मैडल भी प्रदान किए गएष्शक्ति संवाद एवं शक्ति सम्मान कार्यक्रमष् में जिला प्रोवेशन अधिकारी अजित सिंह एवं महिला संरक्षण अधिकारी हितेश कुमारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन नीतू सारस्वत द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!