शनि देव विवाह में देरी भी कराते हैं. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही
सगाई होने के बाद शादी टूट जाती है.विवाह में देरी के लिए वैसे तो कई ग्रहों का कुंडली में शुभ होना जरूरी है
शनि देव विवाह में देरी भी कराते हैं. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, या योग्य वर-वधु नहीं मिल रही है तो कुंडली में एक बार शनि महाराज की स्थिति को अवश्य समझ लेना चाहिए. ग्रह हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़े है, फिर चाहे वो शादी हो या संतान प्राप्ति. कुंडली में ग्रहों की अशुभता हो तो शादी की बात पक्की होते होते रह जाती है, सगाई होने के बाद शादी टूट जाती है.विवाह में देरी के लिए वैसे तो कई ग्रहों का कुंडली में शुभ होना जरूरी है लेकिन ज्योतिश शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है, शनि को शादी में रुकावट डालने के लिए जिम्मेदार माना जाता है.
कौन सा ग्रह शादी में देरी कराता है ?विवाह में विलंब के बहुत कारण हो सकते हैं लेकिन शनि जब कुंडली में कुपित होता है तो शादी में अड़चने आती ही है. यदी कुंडली में शनि राहु या शनि केतु के साथ योग बनता है, वहीं शनि दोष हो तो जातक के विवाह में तमाम बाधाएं पैदा होने लगती है. विवाह ही नहीं शनि प्रेम संबंधों में भी परेशानी देने का काम करते हैं. जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है उनके जीवन में ब्रेकअप जैसी स्थिति भी बन जाती है. लव मैरिज की संभावनाएं कम होने लगती है.
शीघ्र शादी के लिए करें शनि के उपाय
- हर शनिवार को जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग को अर्घ्य दें. साथ ही शनिवार के दिन काले कपड़े में उड़द दाल, तिल और साबुन बांधकर दान करने से भी शनि की बाधा समाप्त होती है.
- किसी जरुरतमंद कन्या की शादी अपनी क्षमता अनुसार गुप्तदान करने से शनि की कृपा बरसती है. शीघ्र शादी के योग बनते हैं, तमाम बाधाओं का नाश होता है.
- आपकी कुडली में शनि विवाह से संबंधित किसी भी तरह की समस्याएं पैदा कर रहे हैं तो हर शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और तेल का चौमुखी दिया जलाएं. मान्यता है इससे शनि प्रसन्न होते हैं और अड़चनें खत्म होती है.
- शनि संबंधी बाधा को दूर करने के लिए साथ में दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे दोषों का नाश होता है. विवाह में विलंब नहीं होता.