परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका में बैंक ने ब्याज की दरों में कमी की है। डॉलर के दाम भी सोने-चांदी के दामों पर प्रभाव डालते हैं। मध्य देशों में चल रहे तनाव ने क्रूड ऑयल और गोल्ड की कीमतों को भी प्रभावित किया है। शादी के सीजन के शुरू होने के साथ ही सोने-चांदी पर महंगाई छाने लगी है। दिवाली त्योहार पर नरम पड़े सोने-चांदी के भाव फिर तेज होने लगे हैं। 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकने वाला 24 कैरेट का सोना अब 63,250 हजार रुपये तक पहुंच गया है। वहीं 71,500 हजार रुपये प्रति किग्रा में बिकने वाली चांदी के दाम में करीब साढ़े चार हजार रुपये का उछाल आ गया है। इस समय चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 75,800 हजार रुपये हो गई है।कीमत में अचानक आई तेजी फिर आभूषण खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को सोचने को मजबूर कर रही है। इस समय जब शादी का सीजन शुरू हो चुका है। शहनाई का जोर सुनाई दे रहा तो वैसे में सोने-चांदी की महंगाई ने लोगों की जेब को प्रभावित किया है। बाजार के जानकार बताते हैं कि पिछले दिनों पूर्व अमेरिका व यूरोप में बैंकों के बंद होने तथा अमेरिकी डालर का मूल्य गिरने से सोने-चांदी के भाव तेजी से कम होने लगे थे। लेकिन, फिर से अचानक मांग बढ़ने व भाव में तेजी आ गई।
सराफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा ने कहा कि इस समय सोने-चांदी की कीमतों पर अच्छा खासा पड़ा है। लगन के समय भी ग्राहक बाजार से दूर हैं। ऐसे में महंगाई एक बड़ा कारण है। जबकि हिंदी बाजार ग्राहकों के बजट से हिसाब से छोटे, बड़े और हल्के आभूषणों को ग्राहकों के लिए रखता है।सराफा मंडल मंत्री हरिद्वार वर्मा ने कहा कि सोने-चांदी पर दिवाली के बाद से काफी महंगाई आई है। चांदी के भाव तो एक बार दिवाली के समय से कुछ स्थिर हुए थे, लेकिन, इन दिनों फिर से सोने और चांदी पर महंगाई का असर बाजार पर दिखने लगा है।
परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका में बैंक ने ब्याज की दरों में कमी की है। डॉलर के दाम भी सोने-चांदी के दामों पर प्रभाव डालते हैं। मध्य देशों में चल रहे तनाव ने क्रूड ऑयल और गोल्ड की कीमतों को भी प्रभावित किया है।