अलीगढ़
वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजिस्टर्ड का काँवरिया सहायता कैंप मे शिव भक्तों को मिली
रात्रि मे कांच की बोतलों से घायल कई शिवभक्त काँवरियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी
वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजिस्टर्ड का काँवरिया सहायता कैंप मे शिव भक्तों को मिली चिकित्सा सुविधा ,
नेत्रदान , रक्तदान एवम देहदान के लिए भी किया गया जागरूक वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजिस्टर्ड द्वारा अचलेश्वर महादेव मंदिर के सामने रामलीला ग्राउंड पर पिछले वर्षों की भांति इस बार भी शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर एक विशाल कैंप लगाया गया । जिसमे एक ओर जहां रात्रि मे कांच की बोतलों से घायल कई शिवभक्त काँवरियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी , दर्द निवारक दवाओं के साथ साथ शिवभक्तों को चाय , पानी एवं फलों के जूस के साथ स्वागत किया । वही दूसरी ओर विश्राम की भी पूरी व्यवस्था की गयी । एक्यूप्रेशर चिकित्सा की आधुनिक मशीनों से भी कांवड़ियों की थकान मिटाने के प्रबंध किए गए ।
वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड परिवार की ओर से रामलीला ग्राउंड पर अचलेश्वर महादेव मंदिर के सामने लगाये गये सहायता कैंप का शुभारंभ संगठन के चेयरमेन नितिन घुट्टी एवं संस्थापक विष्णु भैया ने महादेव बाबा एवं अक्रूर जी के चित्र के समक्ष द्वीप जलाकर किया । संगठन के अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वैलर्स , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता सफोला ने सभी आगन्तुकों का स्वागत पटका पहनाकर किया । देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डा एस के गौड़ ने इस अवसर पर रक्तदान , नेत्रदान एवम देहदान के प्रति जागरूक भी किया ।इस अवसर पर नितिन घुट्टी , विष्णु भैया , आकाशदीप वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,संजीव वैभव , साकेत वार्ष्णेय , संजय गनपत , अनिल अन्नू , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी , अभिषेक गुप्ता सफोला , भास्कर वार्ष्णेय , मनीष बिट्टू , रोहित पीतल , संजीव जे एम डब्लू , साकेत वार्ष्णेय साकू , प्रमोद बॉबी , मंत्री , पराग वार्ष्णेय , अनिल अन्नू , अमित छोटू ,प्रमोद जलाली , नितिन क्लासिक , अतुल सायकिल , विकास वार्ष्णेय , किशोर वार्ष्णेय , सचिन गुप्ता , हेमंत नाथ , नवनीत जौनी आदि उपस्थित रहे ।