पाकिस्तान मूल के शोएब बशीर भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे
बशीर का नहीं खेलना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका
भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान मूल के स्पिनर शोएब बशीर पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया है कि बशीर वीजा में आई दिक्कतों के चलते पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. बशीर को इंग्लैंड वापस लौटना पड़ा है. सीरीज के बाकी मैचों में बशीर खेल पाएंगे या नहीं इस पर भी सवालिया निशान कायम है.इस पूरी घटना से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बेहद नाराज हैं. 20 साल के बशीर पहली बार भारत का दौरा करने वाले थे. लेकिन वीजा में आई दिक्कतों की वजह से फिलहाल बशीर का डेब्यू का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. इससे पहले पाकिस्तानी मूल के उस्मान खवाजा और रेहान अहमद को भी वर्ल्ड कप के दौरान भारत का दौरा करते हुए वीजा में देरी की समस्या का सामना करना पड़ा था.
बशीर को हुई परेशानी
बशीर का बाहर होना इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बशीर ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयन्स की ओर से खेलते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी और उन्हें उसी परफॉर्मेंस के बलबूते पर नेशनल टीम के लिए बुलावा भेजा गया. भारत में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर बशीर इंग्लैंड का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते थे. लेकिन वीजा के चलते हुए समस्या की वजह से बशीर को फिलहाल भारत के खिलाफ खेलने का सपना पूरा करने के लिए इंतजार करना होगा.बेन स्टोक्स ने कहा, ”जाहिर तौर पर यह अच्छा नहीं है. एक युवा खिलाड़ी पर क्या गुजर रही है वो मैं समझ सकता हूं. इन सब बातों का बेहद बुरा असर पड़ता है. आपकी परफॉर्मेंस भी मैदान के बाहर होने वाली इन गतिविधियों की वजह से बिगड़ जाती है. मुझे बहुत खराब लग रहा है. एक युवा खिलाड़ी के लिए यह बेहद बुरी स्थिति है.”