29 अगस्त से शुरू होगा श्री दाऊजी महाराज राजकीय मेला, विधायक ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि देवछठ का मेला आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है

हाथरस। आगामी 29 अगस्त से शुरू होने वाले श्री दाऊजी महाराज राजकीय मेले की तैयारियों का रविवार को प्रांगण में निरीक्षण किया गया। सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि देवछठ का मेला आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इसमें पूरे ब्रज क्षेत्र से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम जे. चंद्र प्रकाश, एसडीएम सदर राज बहादुर, एएसपी अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरीश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, प्रशांत शर्मा, विष्णु बघेल, अंकित गॉड, रजत अग्रवाल एवं संजय सक्सेना मौजूद रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुगम व सुरक्षित वातावरण मिल सके।
हाथरस मनोज शार्म की रिपोर्ट



