श्री गंगा सेवा समिति द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भईयाजी के नेतृत्व में एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
एक गंभीर विषय को सरकार और प्रशासन के संज्ञान में लाने की मांग उठायी और कहा की आज के समय में हर व्यक्ति अपना घर बनाना चाहता हैं

अलीगढ श्री गंगा सेवा समिति द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भईयाजी के नेतृत्व में एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन खिरनी गेट स्थित कार्यालय पर किया गया जिसमें उन्होने एक गंभीर विषय को सरकार और प्रशासन के संज्ञान में लाने की मांग उठायी और कहा की आज के समय में हर व्यक्ति अपना घर बनाना चाहता हैं तथा जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करके ओवरटाइम काम करके कुछ धन अर्जित कर एक सम्पति खरीदता हैं लेकिन उनके साथ तब विश्वासघात होता हैं जब उन्हें मालूम हो की वो सम्पति पहले ही किसी और को बेच दी गयी हैं ऐसे स्थिति में उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई चारा नहीं बचता क्यूंकि प्रशासन न उनकी सुनता हैं न हीं उन्हें न्याय मिलता हैं बल्कि वो व्यक्ति सिविल और क्रिमिनल मुक़दमों में फस जाता हैं कुछ भ्रष्टाचारी लेखपाल या अन्य अधिकारियो की मिलीभगत से ये धंधा भू माफिया आराम से कर रहे हैं और सरकार को मुद्दे से भटका दिया जाता हैं बैठक में इस मुद्दे को लेकर संस्था के विधि टीम को आमंत्रित किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता भूदत्त मिश्राए मनोज शेली और युवा अधिवक्ता अविनाश अग्रवाल के सुझाव लिए गए और तय किया कि जल्द ही इस मुद्दे को समाज में पीड़ित लोगों को साथ लेकर विधायक, सांसद और मंत्रियो से मिलकर विधेयक बनाने की मांग करेंगें और इसका मुख्य आधार ये होगा की जिस सम्पति को एक बार बेचा जा चुका हैं वो दोबारा नहीं बेचीं जाए जिसके लिए प्रशासन एक नियम तय करे की एक रजिस्ट्रार टीम जाँच कर संस्तुति दे ये सम्पति पूर्ण रूप से ठीक हैं कोई वाद विवाद नहीं हैं उसके बाद ही उसकी रजिस्ट्री हो अन्यथा किसी को नहीं ठगा जाए खेतों को बेचने पर उसका नक्शा भी रजिस्ट्रार के यहाँ देना होगा इससे भू माफियाओं पर नकेल कसी जा सकेगी पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय भी प्रशासन को उसकी लापरवही पर कड़ी फटकार लगा चुके हैं इसी श्रृंखला में सितम्बर माह में एक ज्ञापन प्रशासन को श्री गंगा सेवा समिति के द्वारा जिलाधिकारी को दिया जायेगा बैठक में मुख्य रूप से विजय कुमार वत्स, राजनी गुप्ता, आशा रानी, सुधीर सिंह. राम प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, एम पी सिंह, नीलेश उपाध्याय, गिर्राज शर्मा, ई० राम कुमार शर्मा, आर के प्रेमी, राम प्रकाश सूर्यवंशी, दया शंकर शर्मा, धर्मेंद्र स्वामी, भूदत्त मिश्रा एड. अविनाश अग्रवाल एड, यज्ञदत्त शर्मा, विवेक उपाध्याय, प्रदीप स्वामी, विनीत गुप्ता, विजय चौहान, डा० वीरेंद्र शर्मा बंटी आदि मौजूद रहे ।



