श्री कष्ट निवारण सर्वरोग हर महायज्ञ महोत्सव एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
अलीगढ़ क्षेत्र के सासनी गेट स्थित लोधी पुरम में परम पूज्य ब्रह्मलीन आचार्य पंडित श्री सुशील कुमार दलवी जी की प्रेरणा से हर साल की भांति श्री कष्ट निवारण सर्व रोग हर महायज्ञ एवं विशाल भंडारी का आयोजन किया जाता है इसी के निमित्त आज स्व: पंडित सुशील कुमार देहलवी जी के यहां मन्दिर की स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ करके मन्दिर की स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।
सासनी गेट स्थित लोधी पुरम में मां दुर्गा मन्दिर की स्थापना दिवस का कार्यक्रम हवन यज्ञ करके मनाया गया जिसमें मन्दिर के पंडित श्री नाथ शास्त्री जी ने मन्दिर को भव्य रूप से मन्दिर सजाकर हवन यज्ञ में यजमानों के साथ आहुति दी। साथ ही मन्दिर के पंडित अश्वनी कुमार देहलवी ने सभी यजमानों को कलावा व तिलक कर सभी का स्वागत किया। जिसमें मुख्य यजमान में विनय देहलवी एंव पत्नी अंकिता पाठक, एंव दीपक देहलवी एंव पत्नी डौली शर्मा मुख्य यजमान रहीं।
लोधी पुरम में दुर्गा मन्दिर के मुख्य पुजारी विनय देहलवी ने बताया कि इस दुर्गा मन्दिर की स्थापना सन् 1980 में हुयी इस वर्ष 43 साल वीं स्थापना दिवस सभी भक्तो ने धूमधाम के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर मनाया। और कहा कि 43 साल से लगातार 25 दिसम्बर के दिन मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन यज्ञ कराया जा रहा है आज के दिन ही स्व: पंडित सुशील कुमार देहलवी जी का ब्रह्मलीन हवन यज्ञ के दौरान ही 2006 में हुये थे। यह हवन यज्ञ की परम्परा उनकी पत्नी विमला देहलवी अब तक निभाती आ रहीं हैं। यह हवन यज्ञ के दौरान जो भी भक्त मां दुर्गा मन्दिर में अपनी मुरादें मांगता है उनकी मनोकामना मां दुर्गा एक साल के अन्दर पूरी कर देतीं हैं। मन्दिर स्थापना एंव हवन यज्ञ कार्यक्रम में मुख्य रूप से। मां दुर्गा मन्दिर के मुख्य पुजारी विनय देहलवी, दीपक देहलवी, श्रीनाथ शास्त्री, श्रीबाबू वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, दिव्या वार्ष्णेय, विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।