अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी श्री विवेक बंसल पूर्व विधायक के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की
ओज़ोन सिटी के निकट महुआ खेडा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ज्ञान प्रकाश सक्सैना की प्रेरणा से वरिष्ठ क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार के नेतृत्व में लगभग 50 युवा युवतियां महिला और पुरुषों ने भारी भीड़ की मौजूदगी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी श्री विवेक बंसल पूर्व विधायक के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की I
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने विवेक बंसल का भव्य स्वागत किया कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरी इस बात की ख़ुशी हो रही है कि भाजपा के नफरत के बाज़ार के बीच महुआ खेडा में मोहब्बत की दुकान खुल रही है I कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी समाज व् वर्गों के लोगों को सम्मान दिया है कांग्रेस पार्टी की प्राचीन काल से चली आ रही ये परंपरा आज भी अपनी मज़बूत स्थिति में है मुझे आप लोगों से उम्मीद है कि आप लोग जिस जोश के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं उसी जोश के साथ न सिर्फ़ महुआ खेड़ा अपितु उसके आसपास के क्षेत्रों में भी कांग्रेस पार्टी जनहितकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए कांग्रेस पार्टी को मज़बूत बनाने का कार्य करें I
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ युवा नेता एवं कांग्रेस के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने किया I आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में श्रीमती सीता देवी, गीता देवी, सूरज मुखी, ममता देवी, रजनी देवी, पूजा देवी, पूनम देवी, सपना देवी, सविता देवी, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, हरी सिंह, धर्मवीर सिंह, सनी कुमार, किशोर कुमार, खन्ना राम, अमर सिंह, देवेश कुमार, सोनू सिंह, सूरज कुमार, राहुल सिंह, अनिल कुमार, भोला राम, जयप्रकाश, जितेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, श्रवण कुमार, हरिओम, सुमित कुमार, लालाराम, महेश कुमार, क्षेत्रपाल, सुनहेरी कुमार, फ़िरोज़ खान, सतेन्द्र कुमार, गोवर्धन दास, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील, रिंकू, लाखन, अमर, सुभाष, जीतेंन, गौरव, पप्पू सिंह, आकाश, राजा बाबू आदि थे I इस अवसर पर विवेक बंसल के प्रमुख सहयोगियों में चौ० वीरेंद्र सिंह उ०प्र० अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष कृष्णकान्त सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि थे I