अलीगढ़

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी ब्रजप्रांत के नवनियुक्त प्रभारी श्री विवेक बंसल पूर्व विधायक अलीगढ़ व श्री अनिल चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद की नियुक्ति

अलीगढ़ व श्री अनिल चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद की नियुक्ति पर ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी ब्रजप्रांत के नवनियुक्त प्रभारी श्री विवेक बंसल पूर्व विधायक अलीगढ़ व श्री अनिल चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद की नियुक्ति पर ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष नवेद खान, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद जियाउद्दीन राही, नादिर खान, जितेन्द्र कुमार तोशी, यामीन खान मेव, पप्पू आज़ाद आदि ने दोनों प्रभारियों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया I इसके उपरान्त विवेक बंसल व अनिल चौधरी ने समस्त पदाधिकारियों के साथ दिनांक 17 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम के उद्देश्य से मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड का निरिक्षण किया I स्थलीय निरिक्षण के बाद विवेक बंसल व अनिल चौधरी ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के “संगठन सृजन कार्यक्रम” के अंतर्गत एक कार्यक्रम दिनांक 17 जुलाई 2025 को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड होगा I इस कार्यक्रम अ०भा० कांग्रेस कमैटी के उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव श्री अविनाश पाण्डेय जी, सह प्रभारी तौकीर आलम, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी, ब्रज प्रांत के समस्त 13 जनपदों के कांग्रेस पार्टी के ज़िलाधय्क्षों, शहर अध्यक्षों ब्लॉक अध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारियों से रूबरू होंगे और कांग्रेस संगठन को और गतिशील बनाने के लिए मंथन करेंगें I

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!