हाथरस

थाना सिकन्दराऊ पुलिस बड़े वाहनों से चोरी करने वाले अन्तर्राराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर एक को किया गिरफ्तार

कब्जे से करीब 2.5 करोड रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा किसी कम्पनी का कंसाइंगमेंट चोरी करके जिसमे चोरी के लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान गाँव नगला कहार के पास शेखर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी उम्मेदपुर के ट्यूबेल की बनी कोठरी में रखा है। थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्नारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये कर्मपुर कोठी की पुलिया से होते हुये गाँव नगला कहार पहुँचे चोरी के सामान रखे कोठरी के बाहर से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।जिसका नाम हृदेश पुत्र सूबेदार निवासी भूपालगढी थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथऱस है।जिसके कब्जे/ निशानदेही से चोरी की 166 लैपटॉप एचपी कम्पनी, एक जेट प्रिन्टर लेजर एचपी कम्पनी, तीन कार्टून cisco कम्पनी कनैक्टर, एक कार्टून में कम्प्यूटर चिप, चार एडोप्टर, ग्यारह बडे फिलिप्स कम्पनी के रेडियो, 107 छोटे फिलिप्स कम्पनी के रेडियो (कीमत करीब 2.5 करोड रूपये) बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुये पूछताछ में बताया कि इस कोठरी मे चोरी के लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान जिसे मोहित पुत्र पप्पू उर्फ सन्तोष निवासी टीकरी कलां थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस व उसके साथ 4-5 अन्य साथियो ने रखा है। जिसकी निगरानी मेरे द्वारा की जा रही थी । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी व भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सामान, लैपटॉप आदि के बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकंदराराऊ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। चोरी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना पुलिस सहित एसओजी व सर्विलॉस टीमो का गठन किया गया है, पृथमद्ष्टया यह प्रतीत होता है कि यह संस्थान या किसी मालवाहक कन्टेनर से चुराया गया है तथा लैपटॉप आदि के मैक अड्रैस आदि के साथ छेडछाड कर बेचा जाता है । इसके सम्बन्ध में अन्य जनपदो व अन्य प्रदेशो की पुलिस टीम से सम्पर्क करते हुये अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबन्ध में जानकारी करते हुए विस्तृत पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस मय पुलिस टीम है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!