नवमी पर कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान हादसा, हाईटेंशन लाइन से करंट की चपेट में आकर छह बच्चे झुलसे
घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को निजी अस्पताल रेफर किया गया

हाथरस। आदर्श नगर जोगीपुरा निवासी सुभाष राजपूत के घर पर एक किरायेदार के मकान में कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। मोहल्ले के कई बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। महानवमी के दिन आदर्श नगर जोगीपुरा में हादसा हो गया। घर की रेलिंग में नजदीक से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन से अचानक करंट फैलने से छह बच्चे झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को निजी अस्पताल रेफर किया गया है।आदर्श नगर जोगीपुरा निवासी सुभाष राजपूत के घर पर एक किरायेदार के मकान में कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। मोहल्ले के कई बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान घर से सटी हाईटेंशन विद्युत लाइन से अचानक करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से प्रवीण, संजय, हिमांशी, दुर्गेश, पिंटू और वैष्णवी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिवारजन और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट



