अलीगढ़

एसएमबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ स्केटिंग क्लास में स्केटिंग खिलाड़ियों ने लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

15 खिलाड़ियों ने लगातार स्केटिंग चलकर नाम दर्ज कराएं

एसएमबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ स्केटिंग क्लास में स्केटिंग खिलाड़ियों ने लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं 15 खिलाड़ियों ने लगातार स्केटिंग चलकर नाम दर्ज कराएं। रिकॉर्ड इवेंट में मुख्य अतिथि अलीगढ़ स्केटिंग संघ अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल और विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर ने खिलाड़ियों को रिकॉर्ड इवेंट पूर्ण होने पर मेडल और मूमेंटों द्वारा सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विवेक बंसल ने कहा अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी बहुत ही ऊर्जावान और होनहार हैं जिस इवेंट में जाते हैं‌ वह अपने देश और अलीगढ़ का नाम रोशन करते हैं। विशिष्ट अतिथि मजहर उल कमर ने कहा विभिन्न खेलों में स्केटिंग खेल एक रोमांचक्कारी खेल है और अलीगढ़ स्केटिंग के खिलाड़ीयों मैं हमेशा जोश और जज्बा अपने खेल के प्रति रहता है। सचिव प्रदीप रावत ने कहा लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरे देशभर में रिकॉर्ड एजेंसि द्वारा 25 शहरों में संपन्न हुआ जिसमें 594 खिलाड़ियों ने देशभर मे एक साथ एक समय पर एक घंटा 25 मिनट 25 सेकंड लगातार स्केटिंग चलाकर दोनों ही रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। रिकॉर्ड इवेंट के कार्यक्रम‌ का संचालन सचिव
प्रदीप रावत ने किया। खिलाड़ियों को बधाई देने में सचिव प्रेम सिंह लोधी, सचिव भगत सिंह बाबा, कीड़ा भारती मंत्री डॉ शंभू दयाल रावत, रजनीश जैन, शेफाली कपूर, रिंकू दिक्षित, गौरव राजपूत, राहुल भाटी, कैलाश बघेल, वंशिका चौहान उपस्थिति रही हैं। रिकॉर्ड इवेंट बनाने वाले खिलाड़ी हिमांशु धनगर, वंश भारद्वाज, कल्याणी, प्रखर शुक्ला, कुनाल, मोहम्मद मुस्तफा खान, योग कुमार, सार्थक सिंह, हर्षिता राठौर, काविनी उपाध्याय, मंजरी राजपूत, मीनल चावला, अविराज सिंह, विधान प्रताप सिंह, लिवांग गुप्ता आदि ने रिकॉर्ड इवेंट में नाम दर्ज किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!