एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सौजन्य से स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केट खो-खो संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सौजन्य से स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई।। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केट खो-खो संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यक्ष विवेक बंसल ने कहा स्केटिंग खेल एक रोमांचकारी खेल है इस खेल से खिलाड़ी में हमेशा स्फूर्ति बनी रहती है।
एक कुशल खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन करता है। विवेक बंसल ने कहा अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी हमेशा प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करते रहे हैं। मुख्य अतिथि विवेक बंसल का स्वागत स्केटिंग सचिव प्रदीप रावत ने किया। प्रदीप रावत ने बताया स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में विभिन्न आयु में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 72 प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता के समय राशिद खान,रिंकू दिक्षित, राहुल भाटी, श्रीमती नितेश, का विशेष सहयोग रहा है। टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कल्याणी और बालक वर्ग में हिमांशु धनगर चैंपियन रहे हैं।प्रतियोगिता का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम आए खिला़ड़ी मोहम्मद मुस्तफा खान, प्रणव सिंह, सुमित कुमार अवनीत यादव तनिक दीक्षित, अथर्व भारद्वाज, जयंत शर्मा ,हिमांशु धनगर ,राघव भारद्वाज, कुनाल, अयान गुप्ता अधिराज सिंह ,आदित्य ठाकुर, विपाक्ष वार्ष्णेय, निर्वाण भारद्वाज, रवनीत अरोड़ा, गर्वित अग्रवाल, योग कुमार, अविराज होरा, दिव्यांश शर्मा, ओजस शर्मा, समृद्ध गोस्वामी, हर्ष गुप्ता, मयंक अग्रवाल
स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में जैस्मिन शर्मा, शिव जादौन ,कल्याणी, दिव्यांशी अग्रवाल, काव्या शर्मा, हर्षिता राठौर प्रथम रहे हैं।