हाथरस

एसओजी टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम की संयुक्त कार्यवाही में करीब एक करोड रूपये) से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करते हुए आधा दर्जन युवकों को किया गिरफ्तार

कब्जे से पंद्रह हजार रुपये नगद, सत्रह एटीमकार्ड, आठ मोबाइल फोन, तेरह कूटरचित आधार कार्ड, एक पासबुक आदि बरामद किये

पुलिस अधीक्षक ने ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपये का नगद पुरूष्कार दिया

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि आम जनता के साथ धोखाधडी करके/लालच देकर फर्जी तरीके से बैंक में एकाउन्ट खुलवाकर उनमें साइबर फ्राड के पैसे ट्रान्सफर कराकर एटीएम कार्ड से निकालने वाले कुछ व्यक्ति गंगाधाम कालोनी की पुलिया के पास अलीगढ बाईपास की तरफ जाने वाली सड़क पर खडे है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये एसओजी टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गंगा धाम कालोनी के पास से किराये पर लिए खातों से फ्राड का पैसा निकालने वाले ठगी के गिरोह में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके नाम बसीम पुत्र शमी खाँ निवासी गांव टायडा थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान, अन्सार पुत्र अनवर निवासी हामिदनगर थाना शाहगंज जनपद आगरा, हमजा पुत्र इमरान निवासी आजमपाडा थाना शाहगंज जनपद आगरा, हाशिम कुरैशी पुत्र इरशाद कुरैशी निवासी बिल्लौचपुरा थाना लोहामण्डी जनपद आगरा,

  तारिफ पुत्र इदरीश निवासी उधाका थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान, इरफान पुत्र रज्जाक निवासी उधाका थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान है। जिनके कब्जे से 15000 रुपये नगद,17 एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन,13 आधार कार्ड,1 पासबुक आदि बरामद हुई है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है हम लोग अब तक आमजन से करीब एक करोड रूपये से अधिक की ठगी कर रूपये निकाल चुके है । हम लोगों में अन्सार, हमजा, हासिम, तारीफ, इरफान द्वारा जनता के भोले-भाले लोगों को लालच देकर उनके नाम खुले बैंकों के खाते किराये पर ले लेते है और उनके खातों में लगे रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर व एटीएम कार्ड बसीम को दे देते है । जिस कार्य के लिए बसीम उनको 5000 रूपये देता है जिसमें से 2500 रूपये खाता धारक को दे दिये जाते है । इसके उपरान्त बसीम अपने ही गॉव के मुस्तकीम पुत्र असर खां, आरिफ पुत्र दिलदार, अलताफ पुत्र कमर खाँ, इरफान पुत्र कमर खाँ, वारिस पुत्र दिलदार, शाहिल पुत्र आस मोहम्मद व. आविद को खाता संख्या दे देता है । उक्त सातों लोगों द्वारा आर्मी/सीबीआई आफीसर बनकर अपना ट्रांसफर होने की बात बताते हुए लोगों का विश्वास जीतते है फिर यह जाहिर करते है कि चूँकि मेरा स्थानान्तरण हो गया है इसलिये हम अपना घरेलू सामान कम कीमत पर आपको बेच देंगे । लोग कम कीमत की बात व आर्मी आफीसर की बातों में आकर इनके सामान को खरीदने के लिये लोन लेने हेतु बैंक खाता खुलवाते है । इस तरह ये लोग भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर फ्राड कर किराये के खातों में पैसे ट्रांसफर करा लेते है । तत्पश्चात बसीम द्वारा किराये के खातों से फ्राड कर प्राप्त हुए रूपयों को निकाल कर उक्त लोगों के खातों में रूपये ट्रांसफर कर देता है । इस कार्य के लिए बसीम को 10 % हिस्सा मिलता है । उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सक्रिय है, शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी । गिऱफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक गिरीश चन्द्र थाना कोतवाली नगर मय टीम, उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी एसओजी टीम मय टीम, म0उ0नि0 छवि नयन थाना कोतवाली नगर, म0का0 बबली श्याम थाना कोतवाली नगर, म0का0 प्रियंका शाक्य थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!