हाथरस

हाथरस में मिट्टी खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी और उनकी टीम पर देर रात हमला

हमले में दो होमगार्ड कर्मवीर और चंद्रपाल घायल हो गए

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि खनन माफियाओं अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे है। मिट्टी खनन माफियाओं ने देर रात चेकिंग के दौरान खनन अधिकारी और उनके दो सुरक्षा गार्डों को घेर लिया। खनन माफियाओं द्वारा खनन अधिकारी और दो होमगार्डों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। किसी तरह भागकर अधिकारी और दोनों होमगार्डों ने अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल हालत में दोनों होमगार्डों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव करैया का है जहां कल रात करीब 3 बजे मिट्टी खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी और उनकी टीम पर हमला कर दिया।इस हमले में दो होमगार्ड कर्मवीर और चंद्रपाल घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में कोतवाली सहपऊ में 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा सहित अन्य 7 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं पुलिस ने घटना में घायल हुए दोनों होमगार्डों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।बताया जा रहा है कि खनन निरीक्षक टीम के साथ निरीक्षण के दौरान आगरा-हाथरस रोड पर मौजूद थे,इस दौरान उन्होंने एक ट्रक (डंपर) को संदिग्ध रूप से साधारण मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए देखा लिया। खनन निरीक्षक ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज गति से खंदौली टोल की ओर भागने लगा, तभी खनन अधिकारी ट्रक का पीछा करते हुए वेदई होते हुए थाना सादाबाद की ओर गांव करैया में मिट्टी लदे ट्रक(डंपर) को रोक लिया। जैसे ट्रक को रोका गया तो उसी समय एक स्कॉर्पियो UP 14 ES 9630- खनन अधिकारी के पीछे आकर रुकी और स्कॉर्पियो से 5-6 व्यक्ति उतरे और सरकारी वाहन पर हमला कर दिया।इस हमले में खनन अधिकारी के दोनों सुरक्षा गार्ड चंद्रपाल और कर्मवीर घायल हो गए। वहीं खनन अधिकारी के साथ भी मारपीट कर गई। खनन माफियाओं द्वारा अधिकारी की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करी गई। खनन अधिकारी तत्काल गाड़ी को लेकर अपनी जान बचाने को भागे। फ़िलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।वही इस मामले में सादाबाद एडीएम संजय सिंह ने बताया कि आगरा हाथरस मार्ग पर खनन निरीक्षक जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर वहां से तेजी से निकला। खनन निरीक्षक ने ट्रक संदिग्ध मानते हुए उसका पीछा किया और ट्रक अचानक गांव करैया के पास रुक गया। इसी दौरान पीछे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ लोग आए उन्हें खनन निरीक्षक और होमगार्ड के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी।इसमें होमगार्डों के चोट आई है। मामला खनन निरीक्षक के साथ अभद्रता और मारपीट का था इसलिए इसमें मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!