अलीगढ़

कुछ शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण, शेष शिकायतों के निराकरण के लिए दिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश

अमृत महोत्सव पार्क में लोगों द्वारा लिखित रूप से दी गई शिकायतों को सुना गया

अलीगढ़  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलक्ट्रेट स्थित अमृत महोत्सव पार्क में लोगों द्वारा लिखित रूप से दी गई शिकायतों को सुना गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि यदि आपकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है तो आप सम्बंधित उच्च अधिकारियों से शिकायत करें। उसके उपरान्त भी यदि समस्या का निराकरण ना हो तो हमें लिखित रूप में अपनी शिकायत दें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित दिया कि वह जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायत देने वालों में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग थे। जिनमें से अनेक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया और हिदायत दी गई कि जो भी मामले हैं सभी पर त्वरित कार्यवाही की जाए। मौके पर लोगों ने अपनी शिकायतें डीएम के सम्मुख प्रस्तुत कीं। जनशिकायतें सुनने के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व मीनू राणाएडीएम प्रशासन पंकज कुमारनगर मजिस्ट्रेट राम शंकर एवं  विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के बी सिंह भी मौजूद रहे। 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!